मारूति स्विफ्ट खरीदना चाहते है तो आज ही जानें कितना करना पड़ेगा आपको इंतजार, जानिए डीटेल्स

Maruti Suzuki Swift Waiting Period

Maruti Suzuki Swift Waiting Period: भारत के ऑटोमोटिव बाजार में, मारूति ने सेल के मामलों में अब शीर्ष स्थान ग्रहण कर लिया है. जहां पर लगातार कंपनी की गाड़ियां बेहतर तौर पर सेल हो रही है. मारूति कंपनी के सबसे ज्यादा पसंद किये जानें वाला माॅडल की अगर हम बात करें तो ये है मारूति सुजुकी सि जो एक लंबे अरसे से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. आप भी मारूति के सबसे लोकप्रिय माॅडल को खरीदनें का ख्याल अगर कर रहे है, तो इससे पहले ये जरूर जान लीजिए की इस कार के लिए आपको कितना इंतजार करना पड़ सकता है. इस न्यूज के माध्यम से आपको आज यह जानकारी मिलने वाली है. तो चलिए जानते है.

Maruti Suzuki Swift के खरीदारों का करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

देशभर में मारूति सुजुकी स्फिट के खरीदारों का आवागम हो रहा है. बहतु से ऐसे शहर भी है जहां पर इस गाड़ी के लिए कोई खासा मांग देखनें को नही मिलती है वहीं दूसरी तरफ कई शहरों में इस हैचबैक की डिमांड इतनी ज्यादा है की लोगों को इसें खरीदनें के लिए तकरीबन 4 महीनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

Maruti Swift

जानकारी के मुताबिक, साल 2024 में मारूति अपनी इस हैचबैक को एक नया रूप भी दे सकती है. बतादें की फिलहाल ये गाड़ी अपनी 3rd तीसरी जेनरेशन में चल रही है. इसके अलावा अगर हम बात करें ग्राउंड क्लीयरेंस, व्हीलबेस या फिर बूट स्पेस की बता देतें है की इस हैचबैक में 163mm का आपको ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाएगा, व्हीलबेस यहां आपको मिलता है 2,450 mm का और बूट स्पेस आपको इस कार में 268 लीटर तक का मिल रहा है.

बेहतरीन फीचर्स के साथ आनें वाली ये गाड़ी आपको मिल रही है 7 इंच स्मार्टप्ले इंफोटेमेंट सिस्टम के साथ, एक स्मार्ट स्टार्ट और स्टाॅप सिस्टम, Apple कारप्ले एंव Android ऑटो कनेक्टिविटी जैसे और भी कई फीचर्स के साथ. मैनुअल ट्रांसमिशन पर ये कार प्रति लीटर में 22.38 किमी तक की रेंज प्रदान करती है. ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन पर आपकेा इस गाड़ी से 22.56 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है. दूसरी तरफ हम अगर कीमतों की बात करें तो किफायती दामों पर आपको ये कार काफी किफायती कीमत पर मिलती है जिसकी शुरूआती कीमत बाजार में 5.99 लाख रूपये की है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top