मारूति सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार कंपनी है. सालों से इस कंपनी की कारों को लोग सबसे अधिक मात्रा में खरीदतें है. आपको बतादे की मारूति सुजुकी की सेल बाकी कार कंपनियों से ज्यादा है. हाल ही में अगर आप भी मारूति की कार को खरीदनें की सोच रहे है तो ये खबर आप ही के लिए है आपको बतादें की कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है मौका सस्ते दामों में कार खरीदने का. रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चला है की कंपनी इस समय अपनी कुछ कारों पर दे रही है शानदार डिस्काउंट. मारुति सुजुकी बलेनो,मारुति इग्निस और साथ ही सिआज जैसी गाड़ियों पर दे रही है कंपनी अच्छे डिस्काउंट. कंपनी अपने ग्राहको के लिए हैचबैक और सेडान कारों पर बेहतर डिस्काउंट को पेश कर रही है.
अगर आप भी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा पर बिक रहीं इंडो .जापानी वाहन निर्माता कंपनी की कारों को खरीदनें की सोच रहे है तो आप ये जान लिजिए कह अप्रैल 2023 के महीनें में आपको होने बड़ा फायदा जिसकी मदद से आप कम दामो ंमें मारूति की बेहतर गाड़ियों को खरीद सकते है. जिसमें आपको मिल रहा है हजारों रूपयें का डिस्काउंट. बलेनो, इग्निस और सिआज मॉडल पर कमल रहा है आपको कैशबैक के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट.
आपकों बतादे ंकी मारूति कंपनी की इग्निस पर हालही में मिल रहा है 25,000 रूपये तक का कैशबैक 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और इसके साथ ही 4 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट. कुल मिलाकर आपको इस कार पर 44 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं अगर मारूति बलेनो पर आपको 10 हजार तक का बेहतर डिस्काउंट मिल रहा है. सियाज मिड साइज सेडान पर ग्राहको को दिया जा रहा है 28 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है.