आपको बतादें की हाल ही में मारूति सुजुकी जिप्सी के इलेक्ट्रिक मॉडल को इंडियन आर्मी समेत आईआईटी दिल्ली और टैडपोल प्रोजेक्ट नाम के एक स्टार्टअप ने बनाया है. जिसे अभी कुछ दिनों पहले ही आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया था.
बताया जा रह है की देश की सबसे बड़ी कंपनियों मे से एक मारूति सुजुकी ने हाल ही में अपनी मारूति जिप्सी का इलेक्ट्रिक वर्जन लाॅन्च कर दिया हैे. आपको बतादें की इस माॅडल को खास तौर पर भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया है. इस माॅडल को आईआईटी दिल्ली, टैडपोल प्रोजेक्ट और इंडियन आर्मी ने मिलकर तैयार किया है. जिसे आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया. आपको बतादें की हाल ही में डिफेंस न्यूज ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. 1985 में मारूति कंपनी की इस जिप्सी को लाॅन्च किया गया था. वहीं साल 2018 में मारूति सुजुकी की इस जिप्सी के प्रोडक्शन को रोक दिया गया था.
आपको बतादें की मारूति की इस इलेक्ट्रिक जिप्सी को टैडपोल प्रोजेक्ट नाम के एक स्टार्टअप ने बनाया है लिजसे आईआईटी दिल्ली ने स्थापित किया था. इस टैडपोल नामक प्रोजेक्ट की वैबसाइट से ये पता चला है की से कंपनी की पुारनी कारों और मारूति जिप्सी के लिए काम करता है. इसके साथ ही ये प्रोजेक्ट पुरानी विंटेज कारों को भी रिट्रोफिट भी करता है. जिसमें ये पुरानी कारों को न्यू तरीकें से माॅडिफाई करता है.
इस न्यू इलेक्ट्रिक जिप्सी को सफेद रंग का बनाया गया है साथ ही इसे आर्मी का लुक दिया गया है जिप्सी के काफी हिस्सों पर हरें रंग का इस्तेमाल हुआ है. लेकिन इस जिप्सी के डिजाइन में कोई चेंज नही किया गया है.