देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti साल 2030 तक अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ाने जा रही है. जिसके चलते कंपनी ने 5.5 अरब डाॅलर के निवेश करने के लिए सोच रही है. बताया जा रहा है की मारूति अब अपनी प्रोडक्शन कैपिकसटी को 40 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ाने की बात कर रही है. इसके साथ ही जानकारी है की कंपनी ये स्टेप बाजार में अपनी वैल्यू और एक्सपोर्ट में इजाफे को लेकर उठाने वाली है. आपको बतादें की इस बात की जानकारी इस प्लान के जानकारियों से हासिल की गई है.
आपको बतादें की मारूति देश के आॅटो सेक्टर में न्यू फैसिलिटीज के साथ आठ असेंबली लाइन को तैयार करने जा रही है. इसके लिए कंपनी तकरीबन 45,000 करोड़ का निवेश करने वाली है. वहीं बताया जारहा है की इस असेंबली लाइन में हर एक अंसेबली लाइन साल के बेस पर 2 लाख 50 हजार यूनिटस की प्रोडक्शन को तैयार करेगा.
कंपनी से जुडें एक्जीक्यूटिव ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है की आज के वक्त में कंपनी को 20 लाख की प्रोडक्शन के लिए लगभग 45,000 करोड़ के निवेश की जरूरत हो सकती है. वहीं इसके साथ ही यूनिटस की प्रोडक्शन करते हुए और लागत में भी समय सीमा के चलते बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
जानकारी है की हरियाणा के खारखोड़ा में पहले यूनिटस की प्रोडक्शन को चालू कर दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने एक रिपोट्र में ये बताया है की हरियाणा के खारखोड़ा में कंपनी के 10 लाख यूनिटस की प्रोडक्शन को मंजुरी प्राप्त हो गई है. और दूसरी जगहों पर भी 10 लाख यूनिटस की मंजुरी मिल गई है लेकिन अभी इसे तय किया जाना बाकी है. उन्होनें बताया की कंपनी की कैपिसिटी 20 लाख यूनिटस बनाने की है. कंपनी गुड़गांव, मानेसर, मेहसाणा और गुजरात में वाहनों का प्रोडक्शन करती है.