मारूति की इस कार को गांव और शहर सभी जगह किया जाता है पसंद, जानिए डिटेल्स

yujth 1

आपको बतादें की मारूति कंपनी की गाड़ियों को लोेग बहुत ज्यादा पसंद करते है. Maruti मारूति कंपनी की नेक्सा इग्निस Nexa Ignis भारत की सड़को पर काफी सालों से चलती हुई नजर आ रही है. बतादें की इस कार को उबड़ खाबड़ रास्तों के लिए बनाया गया है. ताकि ग्राहकों की ड्राइव को आसान बनाया जा सके. तो चलिए जानते है इस गाड़ी के फीचर्स के बारें में. ये रही डिटेल्स

इंटीरियर डिजाइन

बात करें अगर इस कार के इंटीरियर डिजाइन के बारें में तो आपको बतादें की मारूति कंपनी की इस कार में आपको डुअल .टोन डैशबोर्ड और इंटीरियर काफी शानदार दिया जाता है. मारूति इग्निस में आपको स्मार्टप्ले स्टूडियो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलता है जिसे आप आसानी से अपने फोन से कनेक्ट कर सकते है. इसके साथ ही इस गाड़ी में आपको स्टीयरिंग.माउंटेड कंट्रोल मिल जाता है. आप आसानी से कार में अपनी आवाज की मदद से नेविगेट कर सकते है. ड्राइव करते हुए काॅल और मैसेज कर सकते है. अगर इस कार के इंजन के बारें में आपको जानकारी दे तो आपको बतादें की मारूति इग्निस में आपको 1.2 लीटर वीवीटी इंजन जो की हल्के स्टीयरिंग के साथ आपको उपलब्ध कराई जाती है. इतना ही इस कार में आपको आॅटो गियर शिफ्ट भी दिया जाता है.

इंजन

आपको बतादें की मारूति कंपनी की इस कार में 1.2 लीटर को वीवीटी इंजन आपको मिलता है जो की 6000rpm पर 61kw का पावर इसके साथ ही 4,200 rpm पर 113nm एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. ये गाड़ी प्रति लीटर पर 20.89 किमी की माइलेज देती है. कार को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ पेश किया गया है. साथ ही आपको बतादें की इसके डेल्टा वेरिएंट में आपको हिल होल्ड असिस्ट दिया जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top