दरअसल, मारूती सुजुकी (Maruti Suzuki) की ऑफ रोडर जिम्नी (Jimny) की बुकिंग अब बहुत तेजी से हो रही है. जिम्नी की 23 हजार से ज्यादा यूनिट को अभी तक बुक किया जा चुका है.आपको बतादें की मारूती सुजुकी ने इस गाड़ी को 2023 की शुरूआत में ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया था. जिसमें इसकी शुरूआती कीमत 9 लाख रूपये से लेकर 13 लाख् तक की रखी गई थी.लेकिन कंपनी ने गाड़ी की डिलीवरी का लेकर अभी कोई जानकारी नही पेश की है.
ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के ऑप्शन गाड़ी ने मार्केट में धूम मचा दी है. जिसके कारण इसकी बुकिंग काफी तेजी से हो रही है.रिपोर्ट के मुताबिक ये सामने आया हे की अब तक 23 हजार से ज्यादा यूनिट को बुक किया जा चुका है. मारूती सुजुकी जिम्नी और फ्रॉक्स एसयूवी के लिए बुकिंग फरवरी से ही शुरू कर दी गई थी.बताया जा रहा है की जिम्नी का बुकिंग अमाउंट 25,000 रूपये रखा गया है वहीं फ्रॉक्स एसयूवी का बुकिंग अमाउंट 11,000 रूपये का रखा गया है. इन दोनों गाड़ियों को आप मारूती सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते है.
गाड़ी को महिंद्रा की थार को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है. 1970 में कंपनी ने जिम्नी को मुलरूप से लॉन्च किया था. साल 2023 में इसका न्यू वर्जन और लुक के साथ लॉन्च् किया गया है. गाड़ी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिसकी क्षमता 40द लीटा तक है.