आपको बतादें की दिल्ली समेत बहुत से इलाकों में अब मानसून ने दस्तक दे दी है जिसके साथ ही इस बारिश में बहुत सी बिमारियां भी आ चुकी है. जिनमें डेंगू, मलेरिया और कई प्रकार के इनफेक्सन आए है. ऐसे में आपकेा अपनी सेहत का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना चाहिए जिससे की आप बीमार ना होने पांए. इसके लिए जरूरी है की आप अपनी डाइट का पूरी तरह से ख्याल रखें. मानसून के सीजन में इन टिप्स पर करें गौर.
नमक को खाना करें कम
आपकेा बतादें की बारिश के मौसम में हमे कम से कम ही नमक का सेवन करना चाहिए. क्योंकि नमक में बहुत ज्यादा मात्रा में सोडियम पाया जाता है. जिससे की आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है ऐसे में जरूरी है की आप अपनी डाइट में आपको नमक की मात्रा को कम करना चाहिए.
सीजन के फलों को खांए
अगर चाहते है की आप इस सीजन में फिट एंड एक्टिव रहे तो इसके लिए आपको रोजाना फलों का सेवन करना चाहिए. क्योंकि फलों की मदद से आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलेगें जो की आपकी बाॅडी को फिट रखनें में आपकी मदद करेंगें. आपकी बाॅडी में फल का न्यूट्रीशन जितना होगा आपकी बाॅडी उतनी ही बिमारियों से दूर रहेगी.
पूरी लें नींद
फिट रहने के लिए आपके केवल अपनी डाइट पर ही नही अपनी नींद पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए. क्योंकि जितना काम को करना जरूरी है उतना ही जरूरी है आराम करना. अगर आप पूरी 7 से 8 घंटे की नींद नही लेते है तो इससे आपकी बाॅडी को नुकसान हो सकता है ऐसे में जरूरी है की आप अपनी नींद को पूरा करें.
स्ट्रीट फूड से बनांए दूरी
बारिश के मौसम में अधिकतर लोग बाहर का स्ट्रीट फूड खाते है जिससे आपके शरीर में बिमारियां लग सकती है क्योंकि बाहर का खाना बहुत ही अनीहाइजीनिक होता है जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए बारिश के मौसम में बाहर के स्ट्रीट फूड से दूरी बनाए रखें.