आपको बतादें की मानसून ने भारत के कई हिस्सों में दस्तक दे दी है. बहुत सी जगहों पर अब लगातार बारिश का मौसम जारी है. ऐसे में लोगों को गर्मियों से राहत मिल चुकी है. बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें बारिश का ये मौसम बेहद पसंद होता है. बारिश के मौसम में एक अनोखा सा खुशनुमा माहौल होता है. लेकिन इसके साथ ही बारिश का मौसम अपने साथ लेकर आता है बहुत से संक्रमण. जिसमें खासी, जुखाम और वायरल इनफेक्शन जैसे बहुत से बुखार तेजी से फैल रहे है. इसके साथ ही गंभीर बिमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू भी अब तेजी से संक्रमित हो रहा है.
बारिश के इस मौसम में हमारी इम्यूनिटी काफी हद तक कमजोर हो जाती है. जिससे हम जल्द ही इनफेक्शन या संक्रमण के शिकार हो जाते है. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही उपायों के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी इम्यूनिटी को बेहतरीन बनपा सकते है साथ ही बारिश के इस मौसम में अपने आप को सेफ और सुरक्षित भी रख सकते है. ताकि आप और आपकी फैमिली इस मौसम में सही रह सके.
हाथों को धोए बार बार
वायरस से बचे हुए रहने के लिए आपके लिए ये बेहद जरूरी है की आप समय समय पर अपने हाथों को धोते रहे. इसके साथ ही अपने आस पसास साफ सफाई का ध्यान जरूर रखें. जिससे वायरस और संक्रमण फैलने का खतरा कम हो सके. खाने से पहले हाथों को अच्छे से धोंए, खाने के बाद अपने हाथों को साफ करंे. अगर आप किसी बिमार इंसान के पास जाते है तो उससे मिलकर अपने हाथों की सफाई जरूर करें.
टीका लगवाएं
मानसुन के सीजन में वायरल संक्रमण काफी तेजी से फैलता है जिससे आप बीमरी पड़ सकते है ऐसे में जरूरी है की आप अपने आपको स्वस्थ रखनें के लिए टीका जरूर लगवालें. जिससे आपकेा इन वायरस से बचने में मदद मिल सके.
स्वस्थ आहार का करें सेवन
सेहतमंद बने रहने के हर मौसम में जरूरी है की आप साफ और स्वस्थ खाने का ही सेवन करें. जिससे की आपको कोई बीमारी ना लग सके. इसके लिए जरूरी है की आप अपनी डाइट में फलों और ज्यादा से ज्यादा सब्जियों को शामिल करें. पर याद रखें अपने खाने को पकाने से पहले उसे अच्छे से साफ जरूर करें क्योंकि इस मौसम छोटे छोटे कीडे और बैक्टीरिया सब्जियों और फलों मंे छूपे हुए रहते है.