Maruti Suzuki Swift : दोस्तों नई-नई कार फोर व्हीलर क्षेत्र में लॉन्च होकर धमाका करते हुए
दिख रही है. अगर आप नई गाड़ी लेने की सोच रहे है लेकिन बजट पूरा न होने के कारण बार बार नई गाड़ी लेने से रूक जाते है. तो अब आप चमचमाती हुई शोरूम से नई Maruti की Maruti Swift VXI CNG Varient को बहुत ही सस्ती कीमत में ले सकते है.
अगर आपके पास है केवल और केवल 60 हजार रुपए तक का बजट, तो बस तैयारी कर लीजिए नई मारुति स्विफ्ट सीएनजी वेरिएंट को लेने की. दोस्तों यह Maruti Swift VXI CNG आपको माइलेज भी एकदम शानदार देने वाली है. बाकी इसका इंजन और इसका फीचर्स जानते है नीचे विस्तार से.
Maruti Swift VXI CNG Model Price
सबसे पहले आपको इस कार की कीमत की ही पूरी जानकारी देते है. बता दें, Maruti Swift VXI CNG मॉडल को मारुति ने शो रूम पर 7,85,000 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है. ऑन रोड होने पर इस गाड़ी की कीमत 8,90,763 रुपये तक चली जाती है. लेकिन अगर आप पूरी रकम देकर इस गाड़ी को नहीं लेना चाहते, तो कंपनी द्वारा इस पर आसान फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. फाइनेंस के हिसाब से आपको केवल और केवल 60 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी है, जिसके बाद आप इस गाड़ी के मालिक बन जाएंगे.
Maruti Swift VXI CNG को अगर आप फाइनेंस प्लान पर लेंगे तो आपको ऑनलाइन डाउन पेमेंट के हिसाब से बैंक द्वारा 9.8 प्रतिशत पर वार्षिक ब्याज देना है.यह लोन आपको बैंक से 8,30,763 रुपये का लेना है. लोन की अवधि 5 वर्ष के लिए होगी, हर महीने आपको ईएमआई के तौर पर 17,570 रुपये की ईएमआई देनी होगी.
Maruti Swift VXI CNG Engine
Maruti की इस मॉडल का इंजन काफी तगड़ा दिया जा रहा है. इसमें आपको 1197 सीसी का इंजन दिया है, जो 6000 आरपीएम पर 76.43 bhp की अधिकतम पावर और 98.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट पैदा करेगा.