International Trips: अगर आप भी अपने परिवार के साथ में कही घूमने जानें का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. विदेश जा कर घूमने का सपना तो लगभग हर किसी का होता है.अब ऐसे में विदेश घूमने के लिए मोटा पैसा चाहिए होता है. जिसमें कि कई लोगों की सैलरी और कमाई इतनी ज्यादा नही होती है. लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसी विदेशी यात्राओं के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जहां पर आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नही है. आपको बतादें, कि आप मात्र 50 हजार रूपये में विदेश की यात्रा और घूम सकते है. तो आइए जानते है इन जगहों के बारें में.
भूटान की कर सकते है यात्रा
आपको बतादें, कि अगर आप अपने परिवार के साथ विदेश घूमने जानें का प्लान कर रहे है. तो भूटान आपके लिए एक बेहतरीन विदेश यात्रा साबित हो सकती है. जो कि एक काफी सुंदर जगह है. बतादें, कि इस जगह को द लैंड ऑफ थंडर ड्रैग्न्स के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर आप अकेले भी घूमने के लिए भी जा सकते है. जहां पर देखनें के लिए इतिहास से जुड़ी बहुत सी जगहें मौजुद है.
थाइलैंड
अगर आप एक ऐसे इंसान है जिन्हें पार्टी करना बेहद पसंद है, तो ये देश आपके लिए है. जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ में जा सकते है. आपको बतादें, कि थाइलैंड में आपको देखनें के लिए बेहद खूबसूरत बीच और आईलैंडस मिल जाते है. जहां पर जानें के बाद आपका शायद आने का भी मन नही करेगा. बजट के मामले में ये देश काफी सस्ता है.
मलेशिया
मलेशिया एक सस्ता देश है, जहां पर आपको देखनें के लिए बड़े बड़े पहाड़, खूबसूरत बीच और भी बहुत सी सुंदर चीजें देखनें को मिलते है. अगर आप अपने दोस्तों के साथ में यहां जाना चाहते है, तो ये जगह बिलकुल बेस्ट है. जहां पर आप कम पैसों में एन्जॉय कर सकते है.