नई दिल्ली : दोस्तों महंगाई की वजह से आप कोई कार लेते लेते रुक जाते है. तो अब आप अपना सपना साकार कर सकते है. अब आपको एक मोटी रकम खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है. केवल आप 3 लाख रुपए में अच्छी कंडीशन वाली Hyundai Sedan को अपना बना सकते है.
अब आप सोच रहे होंगे भला वो कैसे. तो आपको बता दें Hyundai Sedan की सेकंड हैंड गाड़ी आपको बहुत ही अच्छी कंडीशन में ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल रही है. अगर आप भी इस गाड़ी को लेने वाले है तो आइए बताते है डिटेल में नीचे इस खबर में कि आपको कहां पर केवल 3 लाख में Hyundai Sedan कार मिलने वाली है.
Hyundai Sedan की कीमत
इस कार कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें यह कार आपको बाजार में मिलने वाली है 5.81 लाख रुपये से लेकर 8.79 लाख रुपये की कीमत में. लेकिन अगर आपको इसको सेकंड हैंड लेंगे तो इसकी कीमत आपको बहुत ही कम पढ़ने वाली है.
Cars 24 से अभी बुक करें कार
Hyundai Xcent S का सेकंड हैंड मॉडल आप देख रहे है तो इसका 2015 मॉडल Cars24 ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल रहा है. ये गाड़ी अब तक लगभग 48,128 किलोमीटर तक चल चुकी है. कीमत इसकी आपको 3.47 लाख रुपये देनी है. कार काफी अच्छी कंडीशन में है.
वहीं एक और मॉडल इसी वेबसाइट पर लिस्ट है. यहां आपको Hyundai Xcent S का 2015 मॉडल मिलेगा. इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर आपको दिल्ली का मिलेगा. कीमत के मामले में इसकी कीमत आपको 3.89 लाख रुपये पढ़ने वाली है.
वहीं इसका 2018 मॉडल भी बिक रहा है. आपको यह मॉडल दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड मिलेगा. यहां इसकी कीमत आपको 5.79 लाख रुपये देनी है.
तीनों ऑफर एकदम अच्छे और बचत ऑफर है. अगर आप अच्छी कंडीशन वाली गाड़ी लेने वाले है तो यह ऑफर ले लीजिए और बन जाएं, एक ऐसी शानदार गाड़ी के मालिक जो अच्छी कंडीशन के साथ साथ बेहतरीन माइलेज देगी.