नई दिल्ली: हाल ही में पेश हुई. 2023 जनवरी सेल्स रिपोर्ट में. सभी बाइक कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट पेश हुई. इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर रही.
Hero Motors की हीरो स्प्लेंडर ने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का पायदान हासिल किया. अगर आप भी नई बाइक लेना का प्लान कर रहें है. तो आप हीरो मोटर की Hero Super Splender घर ला सकते है.
Hero Super Splender की कीमत की बात करें तो. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट यानी की Canavs Black Edition Disc की कीमत 82,698 है. ये कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है. अगर ऑन रोड कीमत की बात करें तो. इस बाइक की ऑन रोड कीमत 97,087 रुपए है. लेकिन अगर आप इस बाइक को पूरे पैसे देकर नहीं खरीद सकते. तो टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि आप इस बाइक को मात्र 10 हजार की डाउनपेमेंट कर घर ले जा सकते है. जी हां दोस्तों आपको हीरो की इस बाइक पर इजी फाइनेंस प्लान भी कंपनी द्वारा ऑफर किया जा रहा है. आइए आगे खबर में Hero Super Splender बाइक पर मिलने वाला फाइनेंस प्लान भी बता देते है.
Hero Super Splender Finance Plan
कीमत की बात करें तो इस बाइक की ऑन रोड कीमत 97,087 रुपए है. लेकिन अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर लेना चाहते है. तो आपको इसके लिए केवल 10 हजार का डाउन पेमेंट करना होगा. और अगर आप 12 महीने के लिए लोन लेना चाहते है. तो इस हिसाब से आपको हर महीने 7644 रुपए की मंथली ईएमआई देनी होगी. इसपर आपका ब्याज दर 9.7 फीसदी हर साल जायेगा.
वहीं अगर आप इस लोन अवधि को 24 महीने के लिए चाहते है. तो आपको मंथली ईएमआई 4,007 रूपये भरने होगी. इसपर भी 9.7% का सालाना ब्याज जायेगा. तो देरी ना करें मात्र 10,000 में बनें Hero Super Splender के मालिक.