नई दिल्ली : पैन कार्ड आज के मौजूदा समय में एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है, जिसकी हर जगह जरूरत पड़ती ही पड़ती है. चाहे कोई प्राइवेट काम हो या फिर सरकारी अब हर एक जगह पर पैन कार्ड लगना अनिवार्य हो चुका है. यहां तक कि अगर आपको बैंक अकाउंट ओपन करवाना है तो अब पैन कार्ड भी मांगा जा रहा है. अगर ऐसे में आपका पैन कार्ड नहीं बना हुआ है तो आपको कई सारी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.
यहां तक की अब तो अगर आप अपने बैंक खाते से ₹50,000 की रकम निकलते हैं तो भी पैन कार्ड दिखाना होता है. इसके अलावा आईटीआर भरने में भी पैन कार्ड सबसे पहले आगे रहता है. इसीलिए बेहद जरूरी है कि पैन कार्ड आपके पास होना ही चाहिए.
अगर आपका भी पैन कार्ड बना हुआ है लेकिन कहीं खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो टेंशन लेने वाली बात नहीं है. आप अपना नया पैन कार्ड फटाफट से बिना किसी देरी के डाउनलोड कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे पैन कार्ड खोने पर आप कैसे उसे जल्द से जल्द बनवा सकते हैं वह भी ज्यादा पैसे खर्च किए बिना. तो आईए जानते हैं वह सिंपल प्रोसेस जिससे आप अपने पैन कार्ड को बहुत ही कम कीमत में आसानी से बनवा सकते हैं.
नए पैन कार्ड को बनवाने के लिए होगा इतने रुपए का खर्चा
अगर आप भी अपना नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अब आपको ₹200 रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि आपका सस्ते में ही काम हो जाएगा. आईए जानते हैं वह तरीका जिससे आप मात्र ₹50 रूपये में पैन कार्ड बनवा सकते हैं.
जानें पूरा प्रोसेस
पैन कार्ड को बनवाने के लिए सबसे पहले तो आपको रिप्रिंट पैन कार्ड सर्च करना होगा. इसके बाद एनएसडीएर के रीप्रिंट पैन कार्ड के लिए लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा. इसके बाद सारी डिटेल्स मांगी जाएगी, जैसे की पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद टर्म और कंडीशन का ऑप्शन आएगा उसे ओके करके सबमिट करना होगा. इसके बाद क्रॉस चेक का ऑप्शन आएगा, जिसमे आप अपनी दी हुई जानकारी क्रॉस चेक कर सबमिट कर दें.
इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी ले लें. इसके बाद पूरा वेरिफिकेशन होने के बाद ₹50 रूपये शुल्क भरना होगा. यह पेमेंट यूपीआई और नेट बैंकिंग द्वारा ही होगी. इसके बाद कुछ दिनों में आपका पैन कार्ड डिलीवर हो जाएगा.