नई दिल्ली: अगर अब भी अभी नया स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं. तो बिना देरी किए होंडा एक्टिवा छोड़. सुजुकी का Suzuki Access 125 स्कूटर बहुत कम कीमत में अपने घर ले आइए.
जी हां दोस्तों अगर आप सुजुकी का यह स्कूटर खरीदते हैं. तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि अब आप केवल ₹4759 रूपये में Suzuki Access 125 स्कूटर को घर ला सकते है.
इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो. इसकी एक्स शोरूम कीमत 95,188 रुपए है. लेकिन आप इसको मात्र 4759 रुपए की डाउन पेमेंट कर. इसके मालिक बन सकते है. नीचे खबर में आपको बताते है. सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) स्कूटर पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में पूरी डिटेल में.
Suzuki Access 125 स्कूटर फाइनेंस प्लान
अगर आप इस स्कूटर को पूरी कीमत पर नहीं खरीद सकते है. तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आप इससुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) स्कूटर को ईजी किस्त पर भी ले सकते है.
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान के मुताबिक आपको इस स्कूटर को खरीदने के लिए. मात्र ₹4,759 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इसके बाद बैंक द्वारा लोन लेना होगा. ये लोन आपको बैंक को 9.5% के ब्याज दर से भरना होगा. और इसकी मंथली ईएमआई की बात करें तो. इसकी मंथली ईएमआई ₹3,228 रुपए होगी.
Suzuki Access 125 में सॉलिड इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें आपको. 124 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है. इस इंजन की क्षमता 8.7 पीएस की अधिकतम पावर के साथ आयेगी. जो की 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगी.
Suzuki Access 125 में बिंदास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस स्कूटर में मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो. इसमें आपको कई सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं. इसमें आपको डिजिटल फीचर्स के तौर पर. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि. जैसे सभी डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है.