आस्था और विश्वास का कोई भी रूप नहीं होता। यह भी सत्य है कि जहां आस्था होती है, वहां चमत्कार भी होते हैं। ठीक इसके उलट यह भी उतना ही सही है कि जहां चमत्कार होते हैं, लोगों की आस्था वहां और भी बढ़ जाती है फिर जब मामला धर्म का हो तो इसमें श्रद्धा भी जुड़ जाती है, फिर वह चमत्कार जाने-अनजाने चाहे जिस कारण से हो, लोग उसे दैवी-कृपा ही मानते हैं। कई सालों पहले गणेश जी के दूध पीने की घटनाएं या मूर्ति में भगवान के प्रकट होने की घटनाएं सामने आती रही हैं, इन सबमें कितनी सच्चाई रही है यह कह पाना तो मुश्किल है। आज हम आपको एक ऐसी ही विचित्र घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी भक्तों की आस्था और विश्वास की डोर को मजबूत करती दिखती है। सबके लिए इस चमत्कार पर विश्वास करना संभव नहीं है और कुछ लोग इसे अंधविश्वास का नाम भी दे सकते हैं।
मध्य प्रदेश के दमोह में माता की आंखों से निकलते आंसू को लोग चमत्कार का नाम दे रहे हैं
कलयुग में लोग भले ही इसे चमत्कार से जोड़ कर देख रहे हो लेकिन विज्ञान के दृष्टिकोण से कुछ लोग इसे वाष्पीकरण से भी जोड़ रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसे अचंभे भी होते है जिन्हें देख साइंस भी अपने घुटने टेक देती है.
दमोह में हुआ चमत्कार
मध्यप्रदेश के दमोह के हटा ब्लॉक के लुहारी गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव के एक मंदिर में विराजित माता अंजनी की प्रतिमा की आंखों से पानी की बूंदें निकलने की बात कही जा रही है। वीडियो भी सामने आया है। नवरात्रि के मौके पर ये वायरल भी हो रहा है। लोग इसे माता की आंखों से आंसू बहना बता रहे हैं। इस घटना के बाद मंदिर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और भजन-कीर्तन शुरू हो गया। पुरातत्व विभाग के अधिकारी के अनुसार वाष्पीकरण से ऐसा हो सकता है।
बता दें कि लुहारी गांव में खेतों के बीच माता अंजनी का मंदिर है, जहां पूरे गांव के लोग पूजन करने आते हैं। मंगलवार सुबह लुहारी गांव का एक युवक हेमराज सिंह लोधी माता के दर्शन करने गया तो उसने माता की प्रतिमा की एक आंख से आंसू बहते देखे। कुछ ही देर में यह खबर गांव में फैल गई। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। कुछ लोग माता का आंखों से आंसू निकलने की बात कह रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए।
वैज्ञानिक बता रहे विज्ञान का ज्ञान
रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय के सुरेंद्र चौरसिया का कहना है कि यदि प्रतिमा प्राचीन है तो उनके रिकार्ड में दर्ज होती है, लेकिन यदि प्रतिमा नई है तो वाष्पीकरण के कारण पानी की बूंद निकल सकती है।
खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैली।
माता अंजनी देवी के मंदिर में विराजमान प्रतिमा की नम आंखों से लगातार आंसू टपक रहे हैं. माता अंजनी की आंखे नम होने की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई. जिसके बाद भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया. मां अंजनी के भक्तों का मानना है कि माता की आंख से लगातार आंसू गिर रहे हैं. इसका अर्थ यह है कि वह किसी बड़ी अनहोनी का संकेत दे रही हैं. भले ही वैज्ञानिक कुछ भी कहे लेकिन यह आंसू पूरी तरह से माता का चमत्कार है.