Migraine Symptoms: आज कल की व्यस्त जीवनशैली के कारण से लोग बहुत सी गंभीर बीमारियों के शिकार बनते जा रहे है. जहां पर गलत खान पान और खराब लाइफस्टाइल इन बीमारियों की वजह बनता जा रहा है. ऐसे में लोगों को सिर में दर्द भी काफी ज्यादा रहता है. पर क्या आप जानते है, कि आपके सिर में आम सिर दर्द है या फिर माइग्रेन का दर्द. अगर आप भी ये नही जान पा रहे है, कि आपके सिर में कौनसा दर्द है. तो आज का ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें हम आपको माइग्रेन दर्द में होने वाले लक्षणों के बारें में बतानें जा रहे है. तो आइए जानते है.
ये होते है माइग्रेन के लक्षण
आपको बतादें, कि माइग्रेन के सिर दर्द में लोगों को तेज रोशनी और तेज आवाज से काफी परेशानी होती है. जिसमें कि माइग्रेन का ये सिर दर्द सुबह उठते ही भी शुरू हो सकता है.
कई बार देखा गया है, कि जिन भी लोगों को माइग्रेन की परेशानी होती है. वे बेहद जल्दी ही थक जाते है. इसके साथ ही में थोड़ा सा काम करते ही उनके सिर में दर्द शुरू हो जाता है.
ेकई बार माइग्रेन के मरीजों में बेहद जल्दी ही भूख लगने की इच्छा और बिलकुल भी भूख ना लगना जैसे लक्षण नजर आते है. ऐसे में बहुत से लोगों को खाना देखकर के उल्टी भी लग सकती है.
माइग्रेन के मरीजों में चिड़चिड़ापन भी बहुत ज्यादा देखा जाता है. ऐसे में आपको बतादें, कि माइग्रेन के मरीजों में मूड का बदलाव भी काफी ज्यादा होता है. जहां पर वे हर छोटी बात पर चिड़न महसूस करते है.
इन सभी लक्षणों के साथ ही में माइग्रेन के मरीज को बहुत अधिक प्यास भी लगती है. वहीं वे कब्ज और डायरिया जैसी परेशानी भी लोगों में देखी जाती है.