LG, Daikin और Midea जैसी बड़ी कंपनियां महीने के अंत से करेंगी एसी कंप्रेशर के निर्माण की शुरूआत.सरकार के मुताबिक वित्त वर्ष 2027-28 तक भारत की आयात पर निर्भरता होगी करीब 15 से 16 प्रतिशत तक कम.
सरकार ने (PLI) की योजना के लिए चुनी ये 3 बड़ी कंपनियां जो हो सकती है लाभदायक.
कंप्रेशर एयर कंडिशनर (AC) के लिए एक बहुत महत्वपुर्ण घटक होता है. जिसके लिए कुल लागत करीब 30 प्रतिशत होती है.भारत कंप्रेशर का आयातक.खबरों के अनुसार भारत में कंप्रेशर बनाने के लिए दो बड़ी कंपनियां है चीन की शांघाई हाइली ग्रुप, हाइली इंडिया और अमेरिका की टेकुमसेह की सहायक टेकुमसेह इंडिया.
अनुमान के मुताबिक 2022 में भारत में एसी यूनिट्स की बिक्री करीब 85 लाख यूनिट रही. वहीं 2028 में ये मांग बढ़कर 1.5 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकती है. जिसके लिए बढ़ सकती है कंप्रेशर की मांग.वित्त वर्ष 2028 तक इन 3 कंपनियों की कुल क्षमता 124 लाख यूनिट तक हो सकती है.जिससे भारत की आयात पर निर्भरता 84-85 से घटकर केवल 16 प्रतिशत रह जाएगी.
Midea, Daikin और LG ने वर्ष 2024 से 2028 तक 90 लाख, 95 लाख और 99 लाख यूनिट कंप्रेशर बनाने की संभावना जताई है.