अगर आप भी इस महीनें महिंद्रा कपंनी की केाई न्यू कार लेने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है आपको बतादें की इस महीनें में महिंद्रा कंपनी दे रही है अपनी बहुत सी गाड़ियों पर भारी छूट. तो चलिए जानते है इनके बारें में. बतादें की इन गाड़ियों में और के नाम शामिल है. तो चलिउ जानते है इन गाड़ियों पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट.
Mahindra Thar
आपको बतादें की थार के दोनों पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की एक्ससरीज 20,000 रूपये तक की कीमतों में आपको उपलब्ध कराई जा रही है. बतादंें की यहां नकद में कोई छूट नही दी जा रही है. इसके साथ ही इस कार को दो ट्रिम्स में पेश किया जा रहा है .वहीं इसमें आपकेा दो इंजन के विकल्प दिए जा रहे है पहला है 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन जो की 130 एचपी के पावर के साथ आता है वहीं दूसरी तरफ आपकरे 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जा रहा है. इन दोंने ही विकल्पों में आपको 6 स्पीड का मैनुअल गियरबाॅक्स और 6 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया जा रहा है. आपकेा बतादें की इसके आर माॅडल पर किसी भी प्रकार की कोई छूट आपकेा नही दी जा रही है.
Mahindra Bolero
बतादें की महिंद्रा की इस कार पर 25,000 से लेकर 60,000 रूपये तक की छूट दी जाती है. इसमें नकद छूट और एक्ससरीज को शामिल किया गया है. इसमें आपको 1.5 लीटर का चार सिलेंडर के साथ डीजल इंजन मिल रहा है. जो की 76 एचपी के पावर को और 210 के एनएम को जेनरेट कर सकता है.
Mahindra XUV300
कंपनी की इस कार पर 45,000 से लेकर के 70,000 रूपये तक की छूट मिल रही है. बतादें की ये छूट पेट्रोल इंजन पर दी जा रही है वहीं पर इसके डीजल इंजन पर आपकेा 45,000 से 56,000 तक की छूट दी जा रही है.