हर कोई चाहता है की वो स्वस्थ रहे ऐसे में महिलाओं के लिए ये और भी जयादा जरूरी हो जाता है. क्योंकि वो पूरे घरों और घरों के सदस्यों को संभालती है. ऐसे में उनका अपनी सेहत पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. बढ़ती हुई उम्र के साथ बाॅडी में अनेको परेशानी आ सकती है. इसके साथ ही आपको बतादें की महीलाओं के शरीर में बढ़ती हुई उम्र के साथ ही बहुत से बदलाव होते है. जिससे की उनके मूड में भी बहुत से बदलाव आपको देखने को मिल सकते है. सेहत के सही ना होने की वजह से नींद ना आना, थकान का होना ऐसी दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ता है. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही योगाआसनों के बारें में जिनकी मदद से महिलाए अपनी इन सभी दिक्कतों से छूटकारा पा सकती है. जिसकी मदद से आप ना केवल जंवान, हेल्दी बनेंगी बल्कि आपको ये आसन ज्यादा सेहतमंद भी बनाएगें. रोजाना इन आसनों की मदद से आप काफी हेल्दी महसुस करेगी. तो चलिए जानते है.
शलभासन
आपको बतादें की इस आसन में आपकी बाॅडी टिड्डे की सेप जैसी बन जाती है. जिससे रोजाना थोड़ी देर अभ्यास करने से आपको बहुत से फायदे होते है.
क्या क्या होते है लाभ?
शरीर की मासपेंसियों को करें मजबूत.
आपको हाथों और जाघों को मजबूत करते हुए आपके पेट की चर्बी को भी कम करता है.
आपकी रीढ़ की हड्डी भी इस असान की मदद से मजबूत होती है. लेकिन अगर आपकी कमर में चोट लगी हुई है तो आप इस आसन को ना करें.
अर्धचंद्रासन
आपको बतादें की इस आसन में आपकी पूरी बाॅडी की अच्छे से स्ट्रेचिंग हो जाती है. इसके साथ ही आपकी बाॅडी को इस आसन से काफी फायदे मिल सकते है.
इस आसन की मदद से आप अपनी टागों को मजबूत कर सकते है.
टखनों को और पिंडलियों को भी इस आसन की मदद से मजबूत किया जा सकता है.