महाठग सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद है उसपर 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। अब सुकेश का लिखा एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है। यह लेटर उसने होली के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए लिखा है। सुकेश ने होली पर जैकलीन को होली की बधाई देते हुए एक लेटर लिखा है. ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लेटर में सुकेश ने अपने दिल की बात कही. इतना ही नहीं जैकलीन पर भर-भरकर प्यार उड़ेला है.
जैकलीन को कहा “लव यू माई प्रिंसेज”
होली के अवसर पर लिखे पत्र में सुकेश ने कहा है कि आप सबसे शानदार, अद्भुत इंसान, मैं मेरी जैकलीन को होली की बधाई देता हूं। उसने आगे लिखा कि रंगों के इस त्योहार के मौके पर मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके जीवन में जो रंग फीके पड़ गए या गायब हो गए हैं, उन्हें मैं 100 गुना करके आपको वापस करूंगा। मैं अपना वादा जरुर निभाऊंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है। सुकेश ने आगे लिखा कि तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं बेबी गर्ल, मैं तुम्हें प्यार करता हूं, हमेशा मुस्कुराती रहो साथ ही उसने जैकलीन को लव यू प्रिसेंस भी कहा है। बता दें कि सुकेश ने अपने इस लेटर में उसके परिवार, समर्थकों, दोस्तों और उससे नफरत करने वालों को भी होली की बधाई दी है।
जैकलीन को किया होली विश।
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को लिखे खत में लिखा- ‘सबसे अमेजिंग और शानदार इंसान…मेरी सबसे प्यारी खूबसूरत जैकलीन को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं कि तुम्हारी जिंदगी में जो रंग फीके या गायब हो गए हैं उन्हें 100 बार वापस लेकर आऊंगा.
सुकेश ने परिवार, समर्थकों, दोस्तों, हेटर्स, दुश्मनों और अपनी लीगल टीम को होली की शुभकामनाएं दीं। ये लेटर सुकेश ने अपने एडवोकेट के माध्यम से भेजा है। जिसमें उसने मंडोली जेल का एड्रेस लिखा है।
इससे पहले वैलेंटाइन डे पर किया था जैक्लीन को विश।
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सुकेश की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी थी। कोर्ट में दाखिल होते वक्त मीडिया ने उससे जैक्लीन के बारे में पूछा। इस पर सुकेश ने कहा कि जैकलीन के पास यह आरोप लगाने के अपने कारण हैं कि मैंने उनका इस्तेमाल किया। जब सुकेश से पूछा गया कि क्या तुम अभी भी जैक्लीन से प्यार करते हैं? जवाब में सुकेश ने कहा, मेरी तरफ से उसे हैप्पी वैलेंटाइन डे।