महमूद मदनी का बयान – ” यह देश जितना मोदी और मोहन भागवत का है उतना ही यह देश महमूद का भी है। “

madni

दिल्ली में चल रहे है जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जलसे में मौलाना महमूद मदनी ने एक बयान देकर फिर सुर्खिया बटोर रहे है। दरअसल मदनी ने इस्लाम को बाहर से आया कोई धर्म नहीं बताते हुए कहा की ये देश जितना मोदी और भागवत का है उतना ही मदनी का भी है। उन्होंने आगे कहा की ” और मदनी इनसे एक कदम आगे है “

देशभर में इस्लामोफोबिया फैलाने का लगाया आरोप

मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने देशभर में इस्लामोफोबिया फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारा किसी कोई मतभेद या मनभेद नहीं है। महमूद मदनी ने कहा कि न तो सनातन धर्म के बढ़ने से किसी को कोई दिक्कत होनी चाहिए और न ही इस्लाम के बढ़ने से किसी को कोई दिक्कत होनी चाहिए।

“हिंदुत्व की गलत परिभाषा कर रही परेशान ” – मदनी

मदनी ने हिंदुत्व का जिक्र करते हुए कहा-‘ हिंदुत्व की गलत परिभाषा हमें परेशान कर रही है। हिंदुत्व के नाम पर जिस तरह की नफरत फैलाई जा रही है, वो इस देश की खूबसूरत मिट्टी को गलत दिखा रही है।हमारा बीजेपी आएएसएस से कोई झगड़ा नहीं है। हिन्दू मुसलमान सभी एक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top