नई दिल्ली: अगर आप नया फोन लेने वाले है लेकिन कम बजट के साथ आप 5G Smartphone लेना चाहते है. तो आप एक दम सटीक खबर पर आए है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने है एक ऐसा 5G स्मार्टफोन जो महंगे महंगे स्मार्टफोन को कीमत के मामले में और फीचर्स के मामले में मात दे देगा.
इस स्मार्टफोन का नाम है Lava Storm 5G Smartphone, इसका लुक ओप्पो वीवो यहां तक की सबसे पुरानी स्मार्टफोन कंपनियां नोकिया मोटरोला तक को मात दे रहा है. इस Lava Storm 5G में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम भी एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर आधारित मिलेगा. वहीं इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स भी लेटेस्ट होंगे. वही बात अगर इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन की करें तो इससे आप बेहतरीन वीडियो और फोटो ले सकते हैं.
Lava Storm 5G Price Details
बात करें इस लावा के फोन की कीमत की तो आपको बता दें इसका 8GB/128GB स्टोरेज वाला मॉडल आपको केवल 13,499 रुपये मिल जायेगा. साथ ही इसपर आपको छूट मिलेगी जिसके बाद आपको इसका प्राइस 11,999 रुपये पड़ेगा. इसमें अपको ग्रीन और ब्लैक कलर अवेलेबल मिलेंगे.
Lava Storm 5G Display Specifications Details
डिस्प्ले की जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें आपको फुल एचडी के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में 6.78-इंच की डिस्प्ले मिलेगी. यह डिस्प्ले (1,080×2,460 पिक्सल) के साथ होती. वहीं इस स्मार्टफोन का एंड्रॉयड सिस्टम 13 Android ऑपरेटिंग निर्देश पर काम करेगा.
Lava Storm 5G Smartphone Camera
इस फोन का कैमरा आपको वीडियो और फोटो के लिए शानदार क्वालिटी में दिया जा रहा है. इसमें अपको पहला कैमरा दिया जा रहा है 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ और इसका दूसरा कैमरा आपको मौजूद मिलेगा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ. इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में आपको सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जा रहा है. इसके इंटरनल में आपको 128GB का स्पेस मिलेगा, जिसको आप 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Lava Storm 5G Smartphone Battery
पावर के लिए इस फोन में तगड़ी बैटरी दी जा रही है. यह बैटरी आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. जो अपको 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिलेगी.