Arvind Kejriwal: आपको बतादें, कि आज यानि 17 फरवरी को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मनी लॉड्रिंग मामले में दिल्ली कोर्ट के अंदर पेशी होने जा रही है. ये पेशी आज के दिन राजउ एवेन्यू केार्ट के अंदर होने जा रही है. वहीं पर खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि दिल्ली कोर्ट में आज उनकी पेशी तकरीबन 5 समन भेजे जानें के बाद हो रही है. जिसके चलते ईडी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.
वहीं आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ईडी के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद से ही राऊज एवेन्यू की एडिशनल मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने 7 फरवरी के बाद से ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन को जारी कर दिया गया था. जिसके बाद से आज 17 फरवरी को सीएम राउज एवेन्यू कोर्ट के अंदर पेशी भुगतने जा रहे है. एसीएमएम ने ये भी कहा है, कि दिल्ली सीएम के खिलाफ ईडी का ये नोटिस पहले जारी कर दिया गया था, जिसमें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट के अंदर पेश होना था. परंतु वे पेश नही हुए. ऐसे में आज अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट के अंदर पेश होने के लिए जा रहे है.
रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तकरीबन 5 समन को नजरअंदाज किया था. जिसके बाद से ईडी ने उनके खिलाफ कोर्ट में शिकायत को भी दायर किया था. ऐसे में 5 समन नजरअंदाज करने के बाद से वे आज कोर्ट के अंदर पेश होेने जा रहे है. उन्होनें इसके जवाब में ये भी कहा है, कि वे चुनाव का प्रचार ना कर सके इसलिए उन्हें बार बार समन भेजे जा रहे है.