मध्य प्रदेश में दो महिलाओं के साथ अत्याचार, जिंदा दफनाने का किया प्रयास

mahila2

मध्य प्रदेश से दो महिलाओं पर हुए अत्याचार की जानकारी सामने आई है. मध्य प्रदेश में स्थित रीवा जिले में दो महिलाओं को जिंदा जमीन में दफनाने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार जमीन पर विवाद के चलते इस अपराध को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद से आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

सड़क निर्माण का विरोध कर रही थी महिला

mahila4
रीवा जिले में दो महिलाओं को जिंदा जमीन में दफनाने का प्रयास

मध्य प्रदेश में स्थित रीवा जिले से दो महिलाओं के साथ हुए अत्याचार और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मिली हुई जानकारी के अनुसार दो महिलाओं को जमीन पर विवाद के चलते जमीन में जिंदा दफनाने की कोशिश की गई है. बताया जा रहा है कि यह महिलाएं झगड़े की जमीन पर सड़क निर्माण का विरोध कर रही थी. इसके बाद कुछ दबंगों ने महिलाओं पर सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मुरूम को डालकर उन्हें करने की कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसने इस पूरी घटना को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

mahila3
महिलाएं कर रही थी झगड़े की जमीन पर सड़क निर्माण का विरोध

मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई महिलाओं की जान

वायरल वीडियो के जरिए दबंगों द्वारा महिलाओं को मारने की की जा रही कोशिश को साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दबंगों ने डंपर की सहायता से महिलाओं पर रोड निर्माण में इस्तेमाल होने वाला मुरूम डाल दिया ताकि महिलाएं इसमें दब जाए. यह साफ तौर से महिलाओं को जिंदा दफनाने का प्रयास था. इस घटना को देख आसपास मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके कारण दोनों महिलाओं की जान बचाई जा सकी. इस हादसे के बाद पुलिस द्वारा तीन लोगो पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है और साथ ही एक दबंग को भी हिरासत में ले लिया गया है.

mahila1
एक महिला ने खोए अपने होश

महिलाओं को गर्दन तक बजरी में दबाया

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित हिनौता में कुछ दबंगों द्वारा बजरी गिराकर महिलाओं को जिंदा दफनाने के प्रयास के दौरान एक महिला अपने होश को खो चुकी थी. फिलहाल उसे महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं कमर और गर्दन तक बजरी से ढक गई थी. दोनों महिलाओं की पहचान ममता पांडे और आशा पांडे के रूप में हुई है.

mahila
महिलाएं कमर और गर्दन तक बजरी से ढक गई

दरअसल, यह पूरा विवाद जमीन से जुड़ा हुआ है. महिला उस जमीन पर बनाई जा रही सड़क का विरोध यह कहकर कर रही थी कि यह जमीन पट्टे पर दी गई है और वह इस पर सड़क नहीं बनने देंगी. जिसके बाद कुछ दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ इंसानियत को शर्मसार कर देनेवाले अत्याचार को अंजाम दिया गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top