मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन MPBSE की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। काफी समय से एमपी बोर्ड 10वीं के छात्र अपने परिणाम का इंतजार कर रहे थे।
मध्य प्रदेश बोर्ड गुरुवार दोपहर (25 मई 2023) को कक्षा 10 और कक्षा 12 का परिणाम जारी कर दिया। बोर्ड रिजल्ट मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा घोषित किए गए। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड एग्जाम दिए हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट्स – mpbse.nic.in, mpresults.nic.in and mpbse.mponline.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड ने 1 मार्च से 27 मार्च के बीच 10वीं के बोर्ड एग्जाम करवाए थे जबकि 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम 2 मार्च से 1 अप्रैल के बीच हुए थे।
एमपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 63.29% है। जिसमें लड़कियां 66.47 प्रतिशत और लड़के 60.26 प्रतिशत पास हुए हैं।
MP Board Result 2023: 10वीं के टॉपर।
मृदुल पाल 494
प्राची गड़वाल 493
कृति मिश्रा 493
एमपी बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में खाचरोद की प्रिंसी खेमासारा, खंडवा की रानी जैन, भोपाल के यशवर्धन सिंह मरावी, अनामिका ओझा और मंडला की दिव्यांशी जैन टॉप पर रहे। इन छात्रों ने 482 अंकों के साथ संकाय में टॉप किया है। 481 नंबर के साथ रीवा की शानवी सिंह राठौड़ दूसरे नंबर पर रहीं
इस साल राज्य में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेश करवाया था।
इस साल एमपी में 216912 परीक्षार्थी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए हैं। कुल 82335 अभ्यर्थियों को सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी।