मणिपुर में फंसे कई राज्यों के छात्र सरकार ने विशेष विमान का किया इंतजाम

dabaced0 e117 45b2 9bf8 d105bbbe6a56

मणिपुर में हिंसा के बीच बिहार के और कई राज्यों के स्टूडेंट्स वहां फंस हुए हैं. इन छात्रों का कहना है कि चारों तरफ दहशत का माहौल है…रह-रह कर गोलीबारी की आवाज से वे डरे सहमे हैं. उनके समक्ष भोजन का भी संकट है. इस बीच राज्य सरकार वहां फंसेके विद्यार्थियों को अपने संसाधन पर वापस लाने के लिए मणिपुर
सरकार से बात कर रही है. सरकार को मणिपुर से 150विद्यार्थियों के नाम और उनके मोबाइल नंबरों की सूची मिली है

मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा के बाद कई राज्य अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं। रविवार को नगालैंड के 676 नागरिकों को सुरक्षा बलों ने मणिपुर से सुरक्षित निकाला। मणिपुर में रह कर पढ़ाई कर रहे त्रिपुरा के 208 छात्र अपने राज्य में लौट गए हैं। 

आंध्र प्रदेश के 100 छात्र भी अपने राज्य वापस लौट आए हैं। मिजोरम के 45 छात्र भी सही सलामत अपने घर पहुंच गए हैं।महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि मणिपुर में फंसे राज्य के 22 छात्रों को असम भेजा जाएगा, वहां से उन्हें महाराष्ट्र लाने के लिए विशेष विमान का इंतजाम किया जाएगा। 

हिंसा रोकने के लिए बुलाई गई सेना और असम राइफल्स ने अब तक करीब 23 हजार नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया है। 

बिहार सरकार छात्रों को वापस लाएगी।

बिहार की नीतीश कुमार सरकार हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे राज्य के सभी छात्रों को वापस लाएगी। एक अधिकारी ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी। इसके लिए बिहार ने विशेष विमान की व्यवस्था की है।

मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा के बाद कई राज्य अपने लोगों को वहां से निकालने में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार के करीब 300 विद्यार्थी मणिपुर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में फंसे हैं और बिहार सरकार की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। 

खर्च वहन करेगी सरकार।

अधिकारी ने कहा कि अशांत पूर्वोत्तर राज्य में अपने छात्रावासों और अन्य स्थानों पर फंसे सभी छात्रों को मंगलवार को वापस लाया जाएगा और उनकी यात्रा का खर्च सरकार वहन करेगी।

छात्रों को सुरक्षित लाएंगे- मुख्य सचिव

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा है कि मणिपुर में बिहार के जो भी छात्र हैं वे सुरक्षित हैं। सोमवार को मणिपुर में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

इसके बाद जो भी छात्र लौटना चाहेंगे उन्हें सुरक्षित लाया जाएगा। सुबहानी ने रविवार को दैनिक जागरण को बताया कि बिहार सरकार को मणिपुर से 150 विद्यार्थियों की सूची मोबाइल नंबर के साथ मिली है।

इन जिलों के हैं ज्यादा स्टूडेंट्स।

छपरा, बेतिया, पटना, नालंदा, आरा, बेगूसराय, औरंगाबाद, समस्तीपुर, आरा, सारण, सिवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी के साथ अन्य जिलों के स्टूडेंट्स शामिल हैं

मणिपुर सरकार ने दिया सुरक्षा का भरोसा

राज्य सरकार ने मणिपुर के मुख्य सचिव से फोन पर बात भी की है। वहां के मुख्य सचिव से आग्रह किया गया है कि वो छात्रों की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करें। मणिपुर सरकार ने इसको लेकर आश्वस्त भी किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top