Samsung Galaxy F14 : सैमसंग एक ऐसी पुरानी और टिकाऊ फोन कंपनी है जो कि हमेशा से ही अपने दमदार और जानदार फोन लॉन्च करती है. अबकी पर फिर से सैमसंग ने अपना न्यू 5G स्मार्टफोन सभी फोन कंपनियों को टक्कर देने के लिए मार्केट में ला दिया है. अबकी बार सैमसंग का ये फोन ऐसा फोन है जो कि बहुत ही खूबसूरत लुक में आपके सामने पेश हो रहा है.
सैमसंग के इस फोन की वीडियो और फोटो क्वालिटी इतनी जबरदस्त है कि आपके वीडियो और फोटो में चार चांद लगा देगा. साथ ही साथ सैमसंग के इस न्यू फोन का लुक भी काफी आकर्षित कर देने वाला है. सैमसंग के इस फोन का नाम है Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन. आइए जानते है इस फोन के बारे में सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पूरी डिटेल से.
Samsung Galaxy F14 Features
फीचर्स की बात करें तो इस फोन के डिस्पले आपको एकदम फुल एचडी वाली मिलने वाली है. ये डिस्पले आपको 6.6 इंच की फुल एचडी में मिलेगी. जो कि फुल गोरिल्ला प्रोटेक्शन के साथ आयेगी.
बात अगर Samsung Galaxy F14 smartphone के स्पेस स्टोरेज की करें तो इसमें आपको दो अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाले है. पहला वेरिएंट इसका आपको 4GB+128GB मिलने वाला है. दूसरा वेरिएंट इसका 6GB+128GB स्टोरेज का मिलेगा.
Samsung Galaxy F14 5G Smartphone Camera
Camera की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा दिया गया है. पहला कैमरा इसका 50mp का दिया गया है. दूसरा कैमरा इसका 2MP का दिया गया है. फ्रंट कैमरा इसका आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का दिया गया है.
Samsung Galaxy F14 5G Smartphone Price
कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत आपको 14490 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर पढ़ने वाली है. लेकिन अगर आप इसको पूरे पैसे देकर नहीं लेना चाहते तो आप इस Samsung Galaxy F14 5G Smartphone को ईएमआई पर भी ले सकते है. ईएमआई आपको हर महीने 1442 की देनी होगी.