शास्त्रों के अनुसार श्रीराम ने अपने परम भक्त हनुमान को चिरंजीवी होने का वरदान दिया था, यानी कि आज भी हनुमान जी धरती पर मौजूद हैं. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है। सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवारों को महाबली हनुमान की विशेष आराधना की जाती है और इस माह में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है।
दूर होता है मंगल दोष।
ज्योतिष मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-उपासना करने से मंगल दोष कम होता है और किसी भी जातक के कुंडल में मंगल के दुष्प्रभाव को भी कम किया जा सकता है । इसके अलावा बड़ा मंगल पर महाबली हनुमान की पूजा आराधना करने से आर्थिक संकट भी दूर होता है और नौकरी व व्यापार में अच्छा लाभ होता है।
मंगलवार व्रत के लाभ।
शास्त्रों के अनुसार शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार का व्रत श्रेष्ठ माना जाता है. इसके प्रताप से जातक को साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव से राहत मिलती है।
संतान उत्पत्ति में बाधा आ रही है या फिर विवाह में विलंब हो रहा है तो मंगलवार व्रत जरुर करें.इससे मंगल दोष के कारण विवाह में आ रही रुकावट भी दूर होती है।
मंगलवार व्रत से रक्त संबंधी परेशानियां दूर होती है, क्रोध पर काबू पाने की शक्ति मिलती है. तमाम संकटों का नाश होता ह. इस व्रत करने से सभी प्रकार की बुरी शक्तियां दूर रहती है.
मंगलवार को करें सुंदरकांड का पाठ
ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन बड़ा मंगल का व्रत करने के साथ ही शाम को हनुमानजी की पूजा के साथ सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करना भी शुभ होता है। ऐसा करने से परिवार में चल रही सभी आर्थिक समस्याएं दूर होती है और संतान पक्ष से भी शुभ समाचार मिलता है।