भोपाल में देवकीनंदन ठाकुर ने cm शिवराज से कही ये बाते!!

a631e5be 0b2d 4490 8609 bde1f68ceea0

भोपाल में देवकीनंदन ठाकुर भागवत कथा सुना रहे हैं. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि भारत सरकार को स्कूल-कॉलेजों में बालीवुड के गानों पर नाचने के कार्यक्रम पर पाबंदी लगानी चाहिए.उन्होंने कहा था कि किसी भी स्कूल-कॉलेज में हमारी बेटियां बालीवुड के गानों पर नहीं नाचेंगी,वो विद्या का मंदिर है,जिसे ये अशुद्ध कर रहे हैं.अपने गंदे विचारों से अशुद्ध कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि आपत्तिजनक वेब-सीरीज (Web Series) पर प्रतिबंध के लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी. उन्होंने यह बात भोपाल में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) के प्रवचन कार्यक्रम में कही.ठाकुर इस तरह की मांग बहुत पहले से कह रहे हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने सरकार स्कूल-कॉलेजों में फिल्मी गानों पर पाबंदी लगाने की मांग की थी.

क्या कहा है शिवराज सिंह चौहान ने

चौहान ने कहा,”महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की जरूरत की बात की. युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही. इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी.’उन्होंने कहा कि साथ ही प्रदेश में नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे.चौहान ने कहा कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं.यह इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

भोपाल में देवकीनंदन ठाकुर भागवत कथा सुना रहे हैं. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.उन्होंने दो दिन पहले कहा था कि भारत सरकार को स्कूल-कॉलेजों में बालीवुड के गानों पर नाचने के कार्यक्रम पर पाबंदी लगानी चाहिए.उन्होंने कहा था कि किसी भी स्कूल-कॉलेज में हमारी बेटियां बालीवुड के गानों पर नहीं नाचेंगी,वो विद्या का मंदिर है,जिसे ये अशुद्ध कर रहे हैं.अपने गंदे विचारों से अशुद्ध कर रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की जरूरत की बात की. युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही. इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी.’’
सीएम चौहान ने कहा कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. शिवराज सरकार लाडली बहना योजना लेकर आई है जिसके लिए पूरे राज्य में हितग्राहियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. मुस्लिम बहुल इलाकों में भी यह कतारें हैं. वादा हर महीने 1000 रुपये देने का है. बजट में इसका प्रावधान हो चुका है. चुनावी साल में इसे बीजेपी सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. 

हिंदुओं से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील
वो यहीं पर नहीं रुके थे. उन्होंने एक विवादित सीख भी श्रद्धालुओं को दी थी.उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि हिन्दू चार-पांच बच्चे पैदा करें,मेरी खुद की भी चार संतानें हैं.देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जब वे 40-40 पैदा कर सकते हैं तो हम चार-पांच बच्चे पैदा क्यों नहीं कर सकते.वहीं मीडिया से उन्होंने कहा था कि जब कुछ लोग 30 करोड़ होकर 100 करोड़ को ललकार रहे हैं तो 60 करोड़ होने पर क्या करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top