Helath News: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो बहुत जल्दी आसानी से चीजों को भूल जाते हैं यहां तक कि कल की बीती हुई बात भी भूल जाते हैं यह कह लीजिए उन्हें याददाश्त की बीमारी होती है. अब आप सोच रहे होंगे यह भूलने की बीमारी तो अक्सर बुजुर्ग लोगों को ही होती है. लेकिन एक रिसर्च में पाया गया है कि यह भूलने की बीमारी अब किसी भी उम्र में पाई जाने लगी है. अगर आपको भी भूलने की बीमारी है तो इस खबर को आखिरी तक तक जरूर पढ़ें.
ऐसे कई लोग हैं जो अपनी भूलने वाली बीमारी से काफी परेशान है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि कोई जरूरी बातें होती है जो अक्सर भूलने की बीमारी की वजह से चूक जाती है. यह बीमारी कोई जन्म से पैदा हुई बीमारी नहीं होती बल्कि यह एक ऐसी बीमारी होती है जो आपके खानपान से पैदा हो जाती है. आजकल का खानपान और अन हेल्थी फूड्स हमारी मेमोरी को कम कर देते हैं. लेकिन अगर आप अपनी डाइट में यह सभी चीजें शामिल करेंगे तो आपकी मेमोरी एकदम शार्क हो जाएगी, और भूलने वाली बीमारी से आप चुटकियों में छुटकारा पा जाएंगे. आइए जानते है वो कौनसे फूड्स है जो आपको सेवन करने चाहिए अपनी मेमोरी शार्प करने के लिए.
कद्दू के बीज का करें सेवन
शायद यह बात बहुत कम लोग ही जानते हो, अगर आप कद्दू के बीज का सेवन करेंगे तो आपकी मेमोरी तेज हो जाएगी. यानी कि कद्दू के बीज मेमोरी शार्प करने में मदद करते हैं. कद्दू के बीच में मौजूदा मिनरल्स आपकी मेमोरी को तेज करने का काम करते हैं. साथ ही साथ जिन लोगों को ज्यादा टेंशन वाली बीमारी है या फिर डिप्रेशन जैसी बीमारी है उस समस्या में भी यह कद्दू के बीच काफी फायदेमंद रहते हैं.
जामुन खूब खाएं
जामुन एक ऐसा फूड है कि अगर आप इसका सेवन करेंगे तो यह आपकी याददाश्त को बरकरार रखेगा. इसमें वह सभी पोषण तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके दिमाग के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. जामुन एक तरह से इम्यूनिटी बूस्टर का भी काम करता है.
डार्क चॉकलेट
चॉकलेट तो हर किसी को पसंद होती है यहां तक कि कुछ लोग तो शौकिया तौर पर डार्क चॉकलेट खाना पसंद करते हैं. आपको बता दें अगर आप डार्क चॉकलेट का सेवन करेंगे तो यह आपकी याददाश्त के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है.
काफी
कॉफी में भी वह पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने का काम करते हैं. साथ ही काफी के सेवक से आपकी मेमोरी भी काफी अच्छी और तेज रहती है.
ऐसे ही कई और भी सारे फूड्स है जैसे की बदाम, अखरोट, अलसी के बीज आदि. इन सभी फूड को डाइट में शामिल करने से आपकी मेमोरी तेज होगी और आपकी भूलने की बीमारी गायब हो जाएगी.