राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है की इस भूकंप की तिव्रता 7.7 दर्ज की गई.रिपोर्ट के मुताबिक इसका केंद्र अफगानिस्तान और किर्गिस्तान को बताया जा रहा है.भूकंप से दिल्ली के लोग सड़को पर नजर आए.
सीस्मोलॉजी विभाग के द्वारा ये जानकारी हासिल हुई है की 10 बजकर 17 मीनट पर अफगानिस्तान से 90 किमी, कालपाफगन में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
उत्तर भारत समेत पाकिस्तान के इस्लामाबाद,लाहौर और पेशावर में भी भूकंप के तेज झटको से दहले लोग.जिसकी तिव्रता 6.6 रही.