आपको बतादें की बड़ी फिनेटेक कंपनी Paytm पेटीएम ने हाल ही में टाॅप पोजिशन के लिए एक काफी बड़ा बदलाव किया है. बतादें की कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ Operating Officer के रूप में अब भावेश गुप्ता को चुन लिया गया है. बात करें अगर इनके काम की तो बतादें की भावेश का काम डिजिटल लेडिंग स्पेस को मजबुत करने का रहेगा क्योंकि मार्केट में लेंडिंग स्पेस में बहुत ज्यादा काॅम्पटीशन बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही भावेश लेंडिंग इंश्योरेंस, Online पेमेटंस , Offline पेमेंटस को और ग्राहकों की पेमेंटस के जुड़े कामों को सभालनें का काम करेगें. आपको बतादें की भावेश का काम पेटीएम के लिए यूजर्स को बढ़ाना फ्राॅड रिस्क को कम करना, कंप्लाॅयस को संभालना और आॅपरेशन्स रिस्क की जिम्मेदारी का होगा. पेटीएम के प्रेसिडेंट बनने से पहले वे इस कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रह चुके है. आपको बतादें की 16 मई को पेटीएम की की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन ने एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही बतादें की भावेश गुप्ता पेटीएम के एमडी और सीईओ को अपने काम की रिपोर्ट देगें.
बढ़ते हुए काॅम्पटीशन के चलते मिली जिम्मेदारी.
आपको बतादें की देश की बढ़ी कंपनी पेटीएम का काम जाहिर तौर पर लोन देने का है. इसके साथ ही बतादें की मार्च की तिमाही में कंपनी ने कई लेंडर्स से साझेदारी की थी जिसके बाद से पेटीएम का सालाना बिजनेस 82 फीसदी तक से बढ़कर 1.2 करोड़ रूपये तक की हो गई है. अगर लोन की टोटल वैल्यू को देखा जाए तो आपको बतादें की साल के आधार पर ये वैल्यू 12,554 रूपये तक जा पहुंची है. एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है की पेटीएम के जरिए से मार्च 2023 में तकरीबन 95 लाख लोगांे ने लोन लिया है. जिसके चलते मार्केट में काॅॅम्पटीशन काफी हद तक बढ़ चुका है.