जैसा की हम सभी लोग जानते है की इस समय बारिश का मौसम चल रहा है. जिसमें की लोगों के लिए ड्राइविग करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. खासकर रात के समय दिक्कतें काफी ज्यादा बढ़ जाती है ऐसे में आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्ही बातों के बारेें मे बतानें के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है.
विडशिल्ड का काम करना होता है सबसे जरूरी
आपको बतादें की रात के टाइम पर सही से गाड़ी को ड्राइव करना बेहद जरूरी हो जाता है. जिसमें कर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. ऐसे मंे जरूरी है की आपकी कार का विंडशिल्ड सही से काम कर रहा हो. अगर आपकी कार का विंडशिल्ड सही से काम नही कर रहा है तो अपको इसे चेंज जरूर करा लेना चाहिए साथ ही में आपको डिफाॅगर का इस्तेमाल करना चाहिए.
लाइटस और हेडलाइटस को करें दोबारा से चेक
भारी बारिश के चलते रात के समय में आप अगर ड्राइव के लिए बाहर जाते है तो अपनी कार के लाइटस और हेडलाइटस को जरूर चेक कर लेना चाहिए. क्योंकि भारी बारिश में आपकेा देखने में दिक्कत भी आ सकती है इसलिए आपको गाड़ी के हेडलाइटस और लाइटस को जरूर चेक कर लेना चाहिए.
तेज स्पीड में ना करें ड्राइव
भारी बारिश में आपको तेज ड्राइव करने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसे में अगर आप ब्रेक लगाते है तो आपकी कार के टायर्स फिसल सकते है जिससे अनहोनी भी हो सकती है ऐसे में आपको तेज स्पीड में भारी बारिश के वक्त कभी भी ड्राइव नही करना चाहिए.
सड़कों पर गड्ढा हो जाने पर रखें ध्यान
भारी बारिश मे सड़को पर गड्ढें हो जाते है जिससे आपको बचना चाहिए क्योंकि आपकी कार उन गड्ढों में फस सकती है ऐसे में आपको ड्राइव करते हुए ध्यान रखना चाहिए.