आपको बतादें की दक्षिण कोरिया के मध्य में भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. जिसमें अभी तक 31 लोगों की जान तक जा चुकी है. अधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी दी गई है.
31 लोगों ने गवाई जान
आपको बतादें की भारी बारिश की वजह से बांध टूट चुका है जिसके चलते नीचे के इलाकों में पूरी तरह से पानी भर गया है. ऐसे में सुरंग में फसे 5 लोगों के शवों को हाल ही में बरामद किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी मिली है की रविवार के दिन बचावकर्मियों ने पानी के अंदर तलाश की थी जिस दौरान उन्हें शनिवार के दिन चेओंगजू में आई बाढ़ में अंडरपास में डूबी हुई बस मिली है जिसके अंदर पांच लोगों के शवों को बचावकर्मियों ने बरामद किया है.
वहीं आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 26 लोगों की मौत का आकड़ा सामने आया है. इसके साथ ही 10 लोग यहां पर लापता हो चुके है. आपकेा बतादें की साउथ कोरिया में भारी बारिश के साथ ही भूस्खलन की स्थिती उतपन्न हुई जिसके बाद से अब 7,540 लोगों को बचा लिया गया है.
अभी भी रेस्क्यू कर रही है टीम
आपकेा बतादें की सुरंग में आई बाढ़ के चलते जिन लोगों की मौत हुई है उन लोगों का डेटा अभी सरकार के पास मौजुद नही है. इस बात का पता अभी तक नही लग पाया है की आखिर कितने वाहन उस समय पर सुरंग में फसे हुए थेे. पश्चिमी चेओंगजू फायर स्टेशन के प्रमुख सियो जियोंग से मिली एक जानकारी के मुताबिक सुरंग में तलाशी का अभियान अभी भी जारी है क्योंकि इस बात की संभावना जताई जा रही है की वहां पर अभी भी लोग फसे हुए है.