आठ से बारह महीनों में Mercedes-Benz भारत में अपनी चार नई इलेक्ट्रिक कारों को करेगा लॉन्च जिसके चलते कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारों की संख्या में बढ़ोतरी करने की तैसारी में है. कंपनी का कहना है की आने वाले साल 2027 में कंपनी को इलेक्ट्रिक कारों की बदौलत भारत से 25 फीसदी तक हिस्सा मिलेगा. ये जानकारी कंपनी के रीजन ओवरसीज मैथायस लूहर्स ने दी है.उन्होनें बताया की आने वाले समय में वे भारत में इलेक्ट्रिक कारों से आने वाले हिस्से को 25 फीसदी तक बढ़ाना चाहते है.
गुरूवार को कंपनी के रीजन ओवरसीज मैथायस लूहर्स ने ये जानकारी देते हुए बताया की कंपनी 8 से 12 महीनों के दौरान भारत में चार नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी. साथ् ही वे भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की संख्या में भी बढ़ोतरी करने की तैयारी मे लगे है.
कंपनी ने उम्मीद जताई है की वे 2027 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे. साथ् ही उन्होनें बताया की इससे होने वाली बिक्री को कंपनी 25 फीसदी तक बढ़ाएगी. ओवरसीज मैथायस लूहर्स ने ये भी बताया है की कंंपनी इड़ियन ऑटोमोबाइल मार्केट में ईवी डेवलेपमेंट से संतुष्ट है और अब वे भारत में 4 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने जा रहे है. इस समय कंपनी लग्जरी वाहनों की बिक्री करती है जिनमें के नाम शामिल है.
अभी तक भारत से कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल की कुल बिक्री 3 प्रतिशत है जिसे वे बढ़ाकर 25 फीसदी तक करना चाहते है. बीते वर्ष 2022 में मर्सिडीज बेंज ने 15,822 वाहनों की बिक्री कर 41 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. वहीं साल 2021 में ये बिक्री 11,242 युनिट की थी.