भारत में सबसे ज्यादा होंडा एक्टिवा की बिक्री

aeb1b150 42cd 45ad 9cc2 42aa8ce11dd9

भारत में सबसे ज्यादा होंडा एक्टिवा स्कूटर की बिक्री होती है। इसके बाद टीवीएस जुपिटर, टीवीएस एनटॉर्क, सुजुकी ऐक्सेस और हीरो माएस्ट्रो एज जैसे स्कूटर का नंबर आता है। ये स्कूटल लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी जबरदस्त हैं।

भारत में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की मोटरसाइकल सेगमेंट में धाक है और होंडा की स्कूटर सेगमेंट में तूती बोलती है। हीरो स्प्लेंडर टॉप सेलिंग बाइक है और होंडा एक्टिवा टॉप सेलिंग स्कूटर है। स्कूटर सेगमेंट में होंडा के बाद टीवीएस, सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प के साथ ही यामाहा जैसी कंपनियां अच्छी मात्रा में स्कूटर हर महीने बेच डालती है। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए अच्छा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 स्कूटर की कीमत और माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

Honda Activa 6G और Activa 125।
भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा के 6जी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 76,514 रुपये है। इसमें 110 सीसी का इंजन लगा है और इसकी माइलेज 50 kmpl तक की है। वहीं, होंडा एक्टिवा 125 की एक्स शोरूम कीमत 80,919 रुपये है। इसमें 124 cc का इंजन लगा है और इसकी माइलेज 60 kmpl तक की है।

TVS Jupiter।
टीवीएस मोटर कंपनी के पॉपुलर स्कूटर के 110 सीसी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 74,429 रुपये है और इसकी माइलेज 64 kmpl तक की है। वहीं, TVS Jupiter 125 की एक्स शोरूम कीमत 84,175 रुपये और माइलेज 57 kmpl तक की है।

TVS NTORQ 125।
टीवीएस के स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन वाले एनटॉर्क स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 88,915 रुपये है। इसमें 125 सीसी का इंजन लगा है और इसकी माइलेज 54 kmpl तक की है।

Suzuki Access 125।
सुजुकी ऐक्सेस एक पावरफुल और फीचर लोडेड स्कूटर है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 79,400 रुपये से शुरू होकर 89,500 रुपये तक जाती है। माइलेज के मामले में भी यह स्कूटर बेहद जबरदस्त है।

Hero Maestro Edge 125।
हीरो मोटोकॉर्प के इस पॉपुलर स्कूटर को आप 83,966 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें 124 cc का इंजन लगा है और इसकी माइलेज 65 kmpl तक की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top