आपको बतादें की हाल ही में Apple Pay एप्पल कंपनी की ओर से ये जानकारी हासिल हुई है की कपंनी जल्द ही भारत में एप्पल पे की सर्विस केा शुरू करने के लिए जा रहे है जिसमें एप्पल यूजर्स को मिलने वाली है एक और बेहतरीन सेवा. जिस पर कंपनी नैशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया से बात कर रही है.
आपको जानकारी दें दे की एप्पल पे भारत में फोन पे, व्हाटसऐप पे, पेटीएम, और गूगल पे जैसी कंपनियों से मुकाबला करने के जिए तैयार किया जा रहा है. वहीं एप्पल कपंनी की तरफ से ये एक बेहद बड़ी शुरूआत है जिसे कंपनी जल्द ही शुरू करने जा रही है.
हाल ही में हुई एप्पल के प्रवक्ता से बात चीत पर उन्होनें बताया है की उन्हें नैशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया से एप्पल पे पर हुई बात के बारें में कोई जानकारी साझा नही करनी है. जानकारी मिली है की एप्पल पे के लिए ये एक काफी स्वाभिाविक कदम है. जिस पर एक लंबे समय से चर्चा हो रही है. बतादें की एप्पल पे केा बहुत से तरीकों के साथ तैयार किया जा सकता है. इसके साथ ही ये एक एप्पल वाॅच के जरिए भुगतान करने का एक संपर्क रहित तरीका है.
अगर बात की जाए जहां पर पहले से एप्पल पे है तो इसमें मलेशिया, जापान, सिंगापुर, ताइवान, न्यूजीलैंड, आॅस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे बड़े देश शामिल है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की एप्पल पे की ये नई योजना भारत एशिया प्रशांत के प्रमुख बाजारों में शामिल है.
हाल ही में एप्पल के मुख्य कार्याधिकारी टीम कुक ने जानकारी देते हुए बताया है की भारत में कारोबार को लेकर काफी अच्छा रिपाॅस देखने को मिल रहा है. जिसमें की कंपनी की पिछली साल की तुलना में काफी जयादा दमदार बिक्री हुई है.