ऐप्पल के सीईओ टिम कुक इस महीने भारत आ सकते हैं। ऐसे में देश में कंपनी के स्वामित्व वाला पहला स्टोर लॉन्च किया जा सकता है। एपल का पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर मुंबई में खुलने जा रहा है. मुंबई में यह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ओपन होगा. एपल ने बुधवार सुबह अपने अपकमिंग स्टोर की एक फोटो साझा की है।
सामने आई स्टोर की पहली झलक।
एपल स्टोर के जिस फोटो को शेयर किया गया है, वो मुंबई में प्राइम लोकेशन पर स्थित है क्योंकि जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल दुनिया भर के कई आइकॉनिक ब्रांडों का मॉल है. एपल ने स्टोर को बाहर से काफी रंगीन बनाया है. यहां तक कि एपल का लोगो भी रंगीन ही नजर आ रहा।
ऐप्पल के सीईओ टिम कुक की भारत यात्रा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप्पल के रिटेल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिएड्रे ओ ब्रायन के इस महीने टिम कुक के साथ भारत यात्रा में आने की भी उम्मीद है. 2016 में देश की अपनी अंतिम यात्रा के दौरान कुक बॉलीवुड स्टार्स और टॉप ऐग्जिक्युटिव से मिले थें. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट मैच अटेंड किया था और भारत में ऐप्पल के ऑपरेशन का रिव्यू करने का अवसर मिला था।
फोकस बिक्री की बजाय यूजर के बेहतर एक्सपीरियंस पर।
लम्बे समय से Apple के रिटेल पार्टनर भारतीय शहरों में थर्ड-पार्टी स्टोर चला रहे हैं। Apple स्टोर दुनियाभर के सबसे सक्सेसफुल और प्रॉफिटेबल रिटेल आउटलेट हैं। मैजूदा समय में Apple के 500 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर स्टोर अमेरिका में और इसके बाद चीन में हैं। इस बार कंपनी का फोकस बिक्री की बजाय यूजर के बेहतर एक्सपीरियंस पर होगा।