आपको बतादें की अमेरिका की बड़ी कंपनी रिटेल कंपनी Walmart वाॅलमार्ट का हाल ही में भारत के सप्लायर्स से खिलौने, साइकिल और जूतो की खरीदारी करने पर सोच विचार जारी है. बताया जा रहा है की कंपनी साल 2027 तक भारत में हो रहे अपने निर्यात को बढ़ाकर 10 अरब डाॅलर तक करना चाहती है. बतादें की कंपनी के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए ये बताया है की वाॅलमार्ट कंपनी फूड, अपैरल, हेल्थ एंड वेलनेस, फार्मास्यूटिकल्स जैसी कैटेगरी में कुछ न्यू सप्लायर्स को तैयार करने के लिए सोच रही है. आपको बतादें की वाॅमार्ट का हैड क्वाटर्स बेंटनविल, अरकंसास में है.
खिलौनो को खरीदने की सोच रही है वाॅलमार्ट कंपनी
आपको बतादें की हाल ही में वाॅलमार्ट कंपनी ने घरेलू खिलौने बनाने वाली कंपनियां के साथ एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान बात की है. बताया जा रहा है की वाॅमार्ट इन घरेलू खिलौनो की खरीद से देश में अपने निर्यात को बढ़ाने की चाह में है. इसके साथ ही जानकारी है की कंपनी ने वालॅमार्ट कंपनी ने खिलौना कंपनी को अपनी जरूरतों के बारें में जानकारी देते हूए और अपनी एक्सपेक्टेड क्वालिटी के बारें में भी बताया है. खिलौनों को खरीदनें के लिए वाॅलमार्ट कंपनी अब सीधे जुड़ाव में बनी हुई है.
आपको बतादें की बहुत सी ऐसी बड़ी और दिग्गज कंपनियों है जो ग्लोबल रिटेल कंपनियां है औ इंटरनेशनल मार्केट में अपने स्तर को बढ़ाने के लिए वे काफी पहले से ही भारत से खिलौनों की खरीद कर रहे है. इसके साथ ही वाॅलमार्ट कपंनी के अधिकारी ने बताया की डिपार्टमेंट फाॅर प्रोमोशन ओफ इंडस्ट्री एंड इंटरनेल ट्रेड ने कंपनी की काफी सहायता की ताकि वे खिलौना कंपनी से अपने काम की शुरूआत में जुट सके.