Best places For Christmas Celebration: दिंसबर महीनें का अंत आ चुका है, जहां पर अब क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारियां भी कई ्जगहों पर अब शुरू हो चुकी है. ऐसे में कई लोगों की और बच्चों की छुट्टियां पड़ भी चुकी है. जिसमें अक्सर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ में कही पर अच्छी सी जगहों पर घूमनें के लिए जाते है. इन छुट्टियों के दौरान लोग अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन वक्त बिता पाते है और एक नए साल में सब अच्छे की कामना करते है. ऐसे में अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ में कही घूमने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. जिसमें हम आपको बतानें के लिए जा रहे है, भारत की वो तीन खूबसूरत जगहों के बारें में. जहां पर बेहइ सुंदर तरीके से क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया जाता है. तो आइए जानते है.
गोवा जांए घूमने
गोवा जानें का प्लान तो सभी लोग बनाते है. लेकिन आपको बतादें,कि क्रिसमस के समय में आपको यहां की खूबसूरती बेहद पंसद आ जाएगी. दरअसल, गोवा में बेहतीन तरीके के साथ क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया जाता है. इस महीनें में यहां के नजारे देखनें के लिए दूर दूर से लोग यहां पर पहुंच जाते है. तो अगर आप भी अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ में कही घूमने जाने का प्लान बना रहे है, तो ये आपके लिए एक बेस्ट प्लेस् हो सकता है.
पॉन्डिचेरी उर्फ लिटिल फ्रांस
आपको बतादें, कि भारत के इस हिस्से में काफी संख्या में ईसाई धर्म के लोगों को पाया जाता है. ऐसे में यहां पर 25 दिसंबर के दिन से बेहद खूबसूरत तरीके से क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया जाता है. इसके साथ् ही में अगर आप यहां पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाते है, तो आप एक बेहद यादगार समय बिता पाएंगे. आपको बतादें, कि पॉन्डिचेरी में एक लंबे समय तक फ्रांसिसियों का राज था. जिसके कारण से यहां पर जानें पर आपको फ्रांस की फील आने वाली है.
सिक्किम जरूर जांए
अगर आप कोई ऐसी जगह देख रहे, जहां पर आप प्रकृति के दृश्यों का भी आनंद ले सके. तो आपको सिक्किम में जरूर जाना चाहिए. आपको बतादें, कि यहां पर आपको पहाड़ो के साथ में देखनें को मिलेगा क्रिसमस मनानें का अनोखा तरीका.