Bharat Petroleum Share Price : त्योहारी सीजन में शेयर मार्केट में भी अच्छी खासी तेजी दर्ज की जा रही है. जहां पर आज भारत पेट्रोलियम के शेयर में भी इजाफा हुआ है. हालंकि ये इजाफा कुछ ज्यादा नही है. आज भारत पेट्रोलयिम शेयर 361 रूपये के दाम पर कारोबार कर रहा है. शेयर मार्केट में भारत पेट्रोलियम का कैप तकरीबन 78,170 रूपयों तक का है. जहां पर अब तक का इस कंपनी का सबसे नीचे का स्तर शेयर मार्केट में 299 रूपयों तक का देखा गया है. इसके साथ ही में उच्चतम स्तर इसका मार्केट में 398 रूपयों तक का रहा है. आपको बतादें कि ये जानकारी पिछले 52 सप्ताह तक की हम आपको बता रहे है. भारत पेट्रोलियम की तरफ से निवेशकों को भी बीते 10 महीनों के भीतर 10 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया जा चुका है.
वहीं जब शेयर नीचे स्तर पर 278 की कीमत पर कारोबार कर रहा था. उस समय में भारत पेट्रालियम की तरफ से इनवेस्टर्स को 40 फीसदी तक का रिटर्न दिया जा चुका है. इसके साथ ही 20 प्रतिशत तक का रिटर्न 305 रूपये के शेयर पर इनवेस्टर्स को दिया जा चुका है.
आपको बतादें, कि 19 रूपये के शेयर से मार्केट में शुरू होने वाली भारत पेट्रोलियम ने अभी तक इनवेस्टर्स केा 1800 रूपये तक का रिटर्न प्रदान कर दिया है. खबरों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है, कि कंपनी ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ में एक एग्रीमेंट को भी साइन कर दिया है. जिसमें 15 साल का समय तय किया गया है. आपको बतादें कि इस एग्रीमेंट में साल के बेस पर बिजनेस 63000 करोड़ रूपयों तक का देखा जा रहा है. अब इस एग्रीमेंट के चलते 600 केटीपीए प्रोपेन प्रोवाइड किए जानें वाले है. जिसकों बीपीसीएल के एलजी इंपोर्ट फैसिलिटी के दौरान किया जानें वाला है. संभावना जताई जा रही है, कि इस एग्रीमेंट के चलते बीपीसीएल को मोटा मुनाफा हो सकता है.