भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल गांधी एक अलग लुक में नज़र आए है। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने पहुंचे है। ये उनके 7 दिवसीय ब्रिटने दौरे की शुरुआत है। ब्रिटेन पहुंचते ही राहुल गांधी की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वे सूट-बूट पहने नज़र आ रहे है। इन फोटो में उन्होंने कोट और टाई पहन रखी है।
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी की स्पीच
राहुल गांधी सातदिवसीय दौरे की शुरुआत कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर के साथ करेंगे. इस दौरान भारतीय प्रवासी समूह को भी संबोधित करेंगे. राहुल गांधी ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह ‘बिग डेटा एंड डेमोक्रेसी’ और इंडिया चाइना रिलेशंस पर भी बात करेंगे. कैम्ब्रिज जेबीएस ने ट्वीट कर कहा कि हमारा कैम्ब्रिज भारत के प्रमुख विपक्षी दल के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का स्वागत कर खुश हैं. वह आज लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी के विषय पर कैम्ब्रिज जेबीएस को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी का ट्वीट।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि मैं अपने मातृ संस्थान यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाकर वहां लेक्चर देने को लेकर उत्सुक हूं. मैं वहां बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित भी करूंगा. इस दौरान जियोपॉलिटकल, इंटरनेशनल रिलेशंस, डेटा और डेमोक्रेसी सहित कई मुद्दों पर प्रतिभावान छात्रों से बात करूंगा।
नए लुक में पहुंचे ब्रिटेन।
राहुल गांधी के ब्रिटेन पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे उनकी दाढ़ी कटी हुई है और सूट-बूट पहने हैं साथ ही ऊपर से जैकेट भी पहन रखा है। राहुल गांधी ने 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी। जिसमे राहुल गांधी ने 3570 किलोमीटर की लंबी यात्रा में दक्षिण से लेकर उत्तर भारत का सफर तय किया था। इस दौरान राहुल गांधी की दाढ़ी बहुत बढ़ गई थी। पूरी यात्रा में उनकी सफेद टी शर्ट और बढ़ी हुई दाढ़ी हर जगह चर्चा का विषय बानी थी।