Sapna Chaudhary : हरियाणा की सबसे मशहूर डांसर सपना चौधरी आज एक ऐसी सितारा बन चुकी है जो बड़ी-बड़ी बॉलीवुड सितारों को फेल करती दिखती है. उनका डांस उनकी चाल उनकी मस्तियां हर किसी के दिल पर जादू करती हैं. हर कोई सपना को देखकर ऐसे क्रेज़ी होने लगता है कि उनके डांस में मदहोश हो जाता है.
फिलहाल सपना का इंटरनेट पर एक बहुत ही पॉपुलर गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वह गाना कोई और नहीं बल्कि हरियाणवी गाना तेरी अंखियों का यो काजल है. यह गाना एक ऐसा गाना है जिसके सुनकर लोग सपना के डांस को याद करने लग जाते हैं. अब इसी गाने पर एक डांस वीडियो सपना का वायरल हो रहा है जिसमें वह जोरदार गजब के देसी ठुमके लगाते हुए भरी महफिल में सबको नचा रही है.
सपना इस हरियाणवी गाने पर भरी महफिल में ऐसा जोरदार जबरदस्त डांस कर रहे हैं कि लोग स्टेज पर जाकर उनके हाथों में नोट देते नजर आ रहे हैं. वीडियो अब तक इतनी बार देखा जा चुका है कि इसपर अब तक 28 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. अगर आपने यह वाली मस्तियां और यह वाले जलवे हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के अभी तक नहीं देखें हैं, तो अभी के अभी जाकर लिंक पर क्लिक करके सपना का यह जोरदार डांस एक बार जरूर देखें