बेहतर प्राइवेसी के लिए इन सेटिंग को आज ही करे बंद, जानिए डिटेल्स

cfdg

आपको बतादें की आपके Android फोन में ऐसे बहुत से ऐप हाते है जो शुरू होने से पहले आपसे कैमरा, लोकेशन, माइक और गैलरी समेत कई तरह की परमिशन को मांगते है. ऐसे में काफी बार ऐसा भी होता है की हम बिना कुछ सोचे समझे ही परमिशन दे देते है. बल्कि इनमें बहुत से ऐसे ऐप्स शामिल है जिन्हें परमिशन की ज्रूरत भी नही होती है. आपको बतादें की इन्ही परमिशन के चलते हमारा फोन हमारी सभी एक्टविटी को नोटिस करने लगता है. जिसके चलते हमें प्राइवेसी की चिंता होने लगती है. अगर आप भी इसी बात से घबरा रहे है तो आज ये खबर आपके लिए है, हम आपको बताएगें आपके फोन की कूछ ऐसी सेटिंग के बारें जिन्हे बंद करने से आपको मिलेगी बेहतरीन प्राइवेसी. तो चलिए जानते है.

Wifi-Bluetooth Scanning

अगर आप Android फोन का इस्तेमाल करते है तो बेहतर प्राइवेसी के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की स्कैनिंग सेटिंग को जल्द ही बंद करदें. क्योंकि ये एक ऐसी सेटिंग है जो हर समय आपके फोन को स्कैन करती है. हर समय इस सेटिंग को आॅन रखना आपकी प्राइवेसी के लिए अच्छा नही है इसलिए जरूरी है की आप इसे बं द करदें क्योंकि इसका फायदा उठाकर कोई भी हैकर आपके फोन को अपने डिवाइस से लिंक कर सकता है.

सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन

आपके फोन में सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन को आपको हमेशा आॅफ रखनी है. क्योंकि आपको बतादें की आपको फोन लोक होने पर भी आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स या मैसेज नोटिफिकेशन के तौर पर लोक स्क्रीन पर दिखाई देते है जिसके कारण आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स या फिर बैंक डिटेल्स लीक होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए अपने फोन की इस सेटिंग को हमेशा बंद ही रखें.

लोकेशन को रखें बंद

आपको बतादें की आपकी परमिशन देने के बाद से ही आपका फोन आपकी सारी लोकेशन को ट्रेस करना शुरू हो जाता है आप कंहा है कितनी देर आप वहां पर ठहरें कब कहां गए ये सभी जानकारियां आपका फोन रखता है. अगर आप चाहते है की आपकी लोकेशन को ट्रैक ना किया जाए तो आज ही अपने फोन की इस सेटिंग को बंद करदें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top