Egg Hair Mask: सर्दियों के मौसम में हम अक्सर देखते है, कि हमारी त्वचा और हमारे बाल दोनों ही काफी ड्राई हो जाते है. ऐसे में हम लोग बहुत सी चीजें करते है, लेकिन हमें कोई फायदा नही दिख पाता है. सर्दियों के मौसम में हवा शुष्क होने के कारण से बालों और त्वचा की नमी काफी हद तक कम हो जाती है. इस दौरान हमारें बालों में डैंड्रफ और हेयरफाॅल की समस्या भी बन जाती है. आज के ब्लाॅग में हम आपको बतानें के लिए जा रहे है, कुछ ऐसे बेहतरीन उपायों के बारें में. जिनकी मदद से आप अपने बालों की लगभग सभी समस्याओं से आसानी से छुटकारा पा सकते है. आपको बतादें, कि आपके बालों के लिए अंडा काफी हद तक फायदेमंद हो सकता है. जिसमें अगर आप अपने बालों पर अंडों को सफेद भाग इस्तेमाल करते है, तो इससे आपकी खोई चमक और शाइन को भी आसानी से वापस लाया जा सकता है. आइए जानते है, इन उपायों के बारें में.
अंडा और आंवला
आपको बतादें, कि अगर आप अपने बालों की शाइन और चमक को वापस पाना चाहते है. तो इसके लिए आपको एक अंडा चाहिए होगा. जिसके अंदर आपको एक चम्मच आंवले का पाउडर अच्छे से मिक्स कर लेना है. इस पाउडर को आप अंडे के अंदर कुछ मिनट तक मिक्स करें. जिसके बाद आपको इस पेस्ट को अपने बालों में अप्लाई करना होगा.
हनी और अंडा
बालों को पोषण देनें के लिए आप अपने बालों में हनी और अंडों को पेस्ट लगा सकते है. इसके लिए आपको जरूरत होगी एक अंडे की और थोड़े से शहद यानि हनी की. अंडे की जर्दी को निकालकर के एक बाउल में डाल लें और इसके बाद से इसमें हनी को ऐड कर लें. ये मास्क अपने बालों में लगांए आपको कुछ ही दिनों में अपने बालों की चमक दिखने लगेगी.
अंडा और एलोवेरा जेल
अगर आपको सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ की काफी दिक्कत रहती है, तो ऐसे में आपको अंडे और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. बतादें, कि एक अंडे की जर्दी के अंदर आपको एलोवेरा जेल मिक्स करना होगा. जिसको अच्छे से मिक्स करने के बाद आपको ये मास्क अपने बालों में अप्लाई करना है. थोड़े ही दिनों में आपको बाल सिल्की स्मूद बन जाएंगे. इसके साथ ही डैंड्रफ की समस्या से भी आपको निजात मिल जाएगी.