Tata Punch Electric Variant: बात आती है, जब गाड़ियों की सेल की तो सबसे पहले नाम आता है टाटा मोटर्स, लोगों का भरोसा और कंपनी की बेहतरीन सुविधा की वजह से कंपनी निरंतर आगे बढ़ती ही जा रही है. एक रिपोर्ट से ये सामने आया है, की जल्द ही मार्केट में टाटा कंपनी की Punch पंच गाड़ी को लाॅन्च किया जानें वाला है. जिसमें बेहतरीन फीचर्स आने की उम्मीद है. थोड़े समय पहले ही इस गाड़ी का सीएनजी वेरिएंट मार्केट में आया था. जिसके बाद एक और न्यू वेरिएंट इसमें जुड़नें जा रहा है. लोगों को इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी काफी दिलचस्पी है, जिसके बारें में आज यहां आपको पता लगने वाला है.
चार्जिंग स्टेशन कैसे होने वाला है
अगर कंपनी के पहले माॅडल में इलेक्ट्रिक साॅकेट के प्लेसमेंट की बात करते है, तो पहले ये साॅकेट गाड़ी में साइड में दिया जाता था. वहीं अब आने वाली इस कार के साॅकेट के बारें में बताएं तो , इसमें इलेक्ट्रिक चार्जिंग साॅकेट को फ्रंट में दिया जानें वाला है. टाटा कपंनी की ये पहली गाड़ी होने वाली है, जिसमें फ्रंट में स्लाॅट दिया जानें वाला है.
Tata Punch में कैसा होने वाला है डिजाइन
रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाड़ी में डिजाइन आपको कुछ अलग नही मिलनें वाला है, रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार का डिजाइन सेम ही रहने वाला है. बता दें की सीएनजी वेरिएंट और इलेक्ट्रिक वेरिएंट दोनो में आपको वेरिएंट के आधार पर कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है. जिसमें से एक बदलाव है अलाॅय व्हीलस है.
कैसे होगें इस कार के फीचर्स
बड़े बदलाव में इस बार 7 की जगह पर 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल कर दिया गया है. जहां पर आपको डिस्क ब्रेक भी मिलेगा और साथ ही में टू स्पोक स्टीयरिंग भी इसमें आपको अब उपलब्ध कराया जानें वाला है. बेहतरीन माइलेज में आपको वन टाइम चार्ज ये कार 300km किमी तक की रेज देने वाली है. जिसमें 30kwh का बैटरी पैक मिलेगा, कंपनी की तरफ से हाल ही तौर पर कोई पुक्ता जानकारी हासिल नही हुई है. वहीं मार्केट में जैसे ही ये कार आ जाती है, तो इसकी टक्कर Citroen C3 से होने वाला है.