Skin Care Tips: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं. जो अपनी त्वचा के लिए कई सारे नुस्खे आजमाते हैं. खासकर महिलाओं की बात करें तो. महिलाएं और जवान लड़कियां. अपने चेहरे को साफ सुथरा और सुंदर रखने के लिए. बाजार में बिक रहे महंगी महंगी प्रोडक्ट भी यूज करती हैं. और साथ में घरेलू नुस्खे भी आजमाती है. लेकिन उसके बावजूद भी आपकी स्किन प्रॉब्लम जैसे कि. पिंपल होना या फिर एलर्जी होना. यह सामान्य से बात हो गई है.
आजकल के खानपान खासकर जो खाना हम बाहर खाते हैं. और जंक फूड, जो खासकर लड़कियां अपनी डाइट में लेती हैं. वह हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचती हैं. चेहरे की बात करें तो. इसका असर सीधा चेहरे पर पड़ता है. जो देखने में आपको काफी अजीब भी लगता है. और इसका उदाहरण है कील मुहासे होना.
चेहरे को रखें ग्लोइंग
ऐसे कई लोग हैं जो बेसन और शहद के नुस्खे को अपनाते हैं. तो इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि. अगर आप अपने फेस पर बेसन और शहद का मास्क लगाएंगे. तो आपका चेहरा एकदम खिलखिला उठेगा. साथ साथ आपकी सारी स्किन प्रॉब्लम भी छूमंतर हो जाएंगी.
बेसन और शहर का मास्क आपके चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह आपके चेहरे पर हो रहे दाग धब्बे, डार्क सर्कल और साथ ही साथ पिंपल्स को दूर भगा देता है.
बेसन में मौजूद पोषण तत्व
• फाइबर
• मैग्नीशियम
• आयरन
• पोटेशियम
• कॉपर
बेसन और शहद का मास्क इन सभी स्किन समस्याओं को करें टाटा बाय बाय
बेसन में वो सभी पोषण तत्व पाए जाते है. जो ना केवल आपकी स्किन को चमकाते है. बल्कि आपके चेहरे पर हो रही प्रॉब्लम को भी दूर करते है.
• बेसन और शहद का पेस्ट लगाने से आपकी स्किन लटकती नहीं बल्कि टाइट रहती है.
• अगर आप शहद और बेसन का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करेंगे तो. आपके चेहरे पर हो रहे इन्फेक्शन से आप छुटकारा पा सकते है. खासकर आपके चेहरे पर हो रहे. बैक्टिरियल इन्फेक्शन के लिए ये काफी फायदेमंद है.
• अगर आपकी स्किन काफी ड्राई है. तो आपकी स्किन को ये बेसन और शहद का लेप मॉश्चराइज करने में मदद करेगा.