भगवान शिव को अति प्रिय है बेलपत्र आपको बतादें की ये एक ऐसा पौधा जिससे आपकी कई गंभीर बिमारी दूर हो सकती है. इसका रोज सुबह खाली पेट सेवन आपको अनेको रोगों से बचाने में करेगा मदद.बेलपत्र कब्ज,डायबिटीज और हमारी इम्यूनिटी के लिए बेहद लाभदायक है.आइए जानते है इसके फायदों के बारें में
दरअसल, इस पौधें में कैलशियम की मात्रा काफी अधिक होती है साथ् ही इसमें फाइबर और विटामिन जैसे कई अन्य पौशक तत्व पाए जाते है जिससे आपको अनेकों रोगों से मिल सकता है छुटकारा. खाली पेट रोजाना बेलपत्र के सेवन से आपकी पेट से संबंधित बिमारियां दूर हो जाती है.इसके साथ् ही ये आपके लीवर के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है.
बेलपत्र में भरपुर मात्रा में फाइबर होता है. जिससे आपकी पेट से जुड़ी समस्याओं में काफी मदद हो सकती है.रोजाना सुबह खाली पेट बेलपत्र के सेवन से आपको एसिडिटी,गैस और डाइजेशन से संबंधित बिमारियों को खत्म करने में आसाना होती है.ये हमारे पेट में डाइजेशन को बेहतर करता है. साथ् ही बेलपत्र से कब्ज् और बवासिर जैसी बिमारीयां भी दूर होती है.
बेलपत्र को डायबिटीज में भी काफी कारगर माना जाता है. लैक्सटिव गुण के कारण ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में बेलपत्र से मदद मिलती है.