होली के बीच सड़क पर रोमांस कर रहे एक जोड़े पर पुलिस ने चलानी करवाई की। इस का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे लड़की पेट्रोल टैंक पर बैठी है और बाइक चला रहे युवक के गले लगे हुए है। किसी ने भी हेलमेट भी नहीं पहन रखा है। यह वीडियो राजस्थान की यातायात पुलिस के पास भी पहुंच गया है। बुलेट बाइक के नंबर से आरोपी युवक की तलाश की।
बाइक नंबर से निकाली पुलिस ने जानकारी।
पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे बाइक नंबर की जानकारी निकाली. तो पता चला कि ये बाइक सांगानेर के रामचंद्रपुरा के रहने वाले हनुमान सहाय के नाम पर है. इसके बाद ट्रैफिक एसआई, गिरिराज प्रसाद और कॉन्स्टेबल बाबूलालदोनों हनुमान सहाय के घर पहुंचे. जहां पर बुलेट बाइक खड़ी हुई थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने इस बावत जब युवक से पूछताछ की तो उसने पुलिस को कहा कि होली के दिन उसने शराब पी रखी थी, उसको पता ही नहीं चला कि ये सब कैसे हो गया.
चालान काटा बाइक की जब्त।
पुलिस घर पहुंची वह उस नंबर की बुलेट नजर आई. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की. इस दौरान युवक ने बताया कि होली को लेकर उसने शराब पी रखी थी और उसको कुछ पता यह सब कैसे हो गया. इसके बाद पुलिस युवक के साथ बाइक को लेकर थाने पहुंची. वहां पुलिस ने पांच हजार रुपए का चालान करने के साथ-साथ बुलेट को भी जब्त कर लिया।
ट्रैफिक पुलिस ने सात मार्च को जवाहर सर्किल पर युवक और युवती दोनों को बिना हेलमेट और लापरवाही से बाइक चलाने के मामले में मोटरयान अधिनियम 1988 और राजस्थान मोटरयान अधिनियम 1990 के तहत कार्रवाई की. साथ ही 207 एमवी एक्ट 1988 के तहत बुलेट को जब्त कर लिया.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इससे पहले अजमेर जिले के एक प्रेमी जोड़े का इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शहर के पुष्कर रोड पर युवक और युवती मोटरसाइकिल पर खुलेआम रोमांटिक स्टंट करते नजर आ रहे थे। युवक बाइक चला रहा था और युवती पेट्रोल टैंक पर युवक की ओर मुंह किए हुए बैठी थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया था।