आपको बतादें की पिछलें महीनें में होंडा कंपनी की गाड़ियों की सेल में इजाफा देखनें को मिला है. बतादें की ज्यादा ग्रोथ को दर्ज नही किया गया है. आपकी जानकारी के लिए आपको बतादें की अगस्त के महीनें में होंडा कंपनी ने अपनी लगभग 7,880 यूनिट की बिक्री की है. जहां पर घरेलू मार्केट में कंपनी की तकरीबन 1 फीसदी तक की ग्रोथ को नोटिस किया है.
कंपनी की हुई तकरीबन 1 फीसदी तक की ग्रोथ
आपको बतादें की हाल ही में कंपनी ने अपने बयान में इस बात की जानकारी देते हुए बताया है की पिछले साल 2022 मंे कंपनी ने अपनी लगभग 7,769 यूनिटस की बिक्री की थी. वहीं बात करें अगर निर्यात की तो आपको बतादें की निर्यात बीतें साल में 2,356 इकाईयों का किया गया था. जो की इस साल में गिर कर अब 2,189 इकाईयों को रह चुका है.
क्या हो सकता है कंपनी का आगे का प्लान?
आपकेा बतादें की होंडा कपंनी ने अपनी आगे आने वाले समय में लाॅन्च होने वाली एसयूवी के बारें में कोई जानकारी अभी तक नही दी है. बतादें की रिपोर्टस के हवालें से खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है की कंपनी साल 2024 में अपनी सब 4 मीटर SUV एसयूवी को लाॅन्च कर सकती है.इसके साथ ही आपकेा बतादें की इस माॅडल की बिक्री पहले से ही इंडोनेशिया में की जा रही है. जिसकों की किफायती दामों के साथ में इंडिया में लाॅन्च किया जानें वाला है. वहीं आपको बतादें की कंपनी की ये कार डब्लयूआर वी सिटी के चैथी पिढ़ी पर आधारित होने वाला है. इसके साथ ही अमेज को भी एक नया सब 4 मीटर सेडान का लुक दिया जानें की कंपनी ने बात कही है. जहां पर कंपनी अपनी अमेज गाड़ी को भी आने वालें समय में लाॅन्च कर सकती है.